विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2023

माता की चौकी की छोटी वैष्णवी ने महाभारत की उत्तरा बन जीता था फैंस का दिल, 24 साल की रिचा मुखर्जी का ट्रांसफॉर्मेशन देख पहचानना होगा मुश्किल

टीवी सीरियल माता की चौकी और छोटी सी जिंदगी में नजर आई एक्ट्रेस रिचा मुखर्जी का ट्रांसफॉर्मेशन देख आप भी हैरान हो जाएंगे, कभी टीवी पर चाइल्ड आर्टिस्ट की भूमिका निभाने वाली ये कलाकार अब बेहद ही सिजलिंग और खूबसूरतइ

माता की चौकी की छोटी वैष्णवी ने महाभारत की उत्तरा बन जीता था फैंस का दिल, 24 साल की रिचा मुखर्जी का ट्रांसफॉर्मेशन देख पहचानना होगा मुश्किल
24 साल की टीवी एक्ट्रेस रिचा मुखर्जी की तस्वीरें देख दे बैठेंगे दिल
नई दिल्ली:

टीवी इंडस्ट्री में ऐसी कई सारी अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने बहुत कम उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया और जैसे-जैसे वह बड़ी होती गई उनकी लोकप्रियता और ज्यादा बढ़ गई. चाहे वह बालिका वधू की आनंदी हो या फिर रिचा मुखर्जी. जी हां, मन में है विश्वास, कस्तूरी, माता की चौकी जैसे कई सीरियल्स में चाइल्ड आर्टिस्ट की भूमिका निभाने वाली रिचा मुखर्जी अब बेहद ही ग्लैमरस और स्टाइलिश हो गई है, अगर यकीन नहीं आता तो उनकी ये तस्वीरें देख लीजिए.

इतनी बदल गई 'छोटी सी है जिंदगी' की एक्ट्रेस

मिरर सेल्फी लेती शिमरी ड्रेस पहनी ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि छोटी सी जिंदगी टीवी सीरियल की एक्ट्रेस रिचा मुखर्जी है, जो इस तस्वीर में बेहद ही अलग और स्टनिंग दिख रही हैं. बता दें कि सोशल मीडिया पर रिचा छाई रहती है और उन्हें 67 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.

रिचा मुखर्जी भी अक्सर अपने फैंस के लिए अपनी स्टाइलिश तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. अब जरा इस तस्वीर में ही देख लीजिए जिसमें रेड कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहने रिचा की हेयर स्टाइल काफी डिफरेंट लग रही है और इससे उनका पूरा लुक ही अलग हो गया है.

कौन है रिचा मुखर्जी

रिचा मुखर्जी का जन्म 2 जुलाई 1996 को हैदराबाद में हुआ और उन्होंने 2006 में स्टार प्लस के फेमस शो 'धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान' में चाइल्ड आर्टिस्ट की भूमिका निभाकर अपने टीवी करियर की शुरुआत की. इसके अलावा को 2009 में वो 'अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो' में रेखा के किरदार में भी नजर आईं. चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में उन्होंने 'कुमकुम एक प्यारा सा बंधन' और 'माता की चौकी' में भी काम किया. हालांकि, उनके करियर को सबसे बड़ा ब्रेक टीवी सीरियल 'बेगूसराय' से मिला, जिसमें उन्होंने 'गुड्डी' नाम की लड़की का किरदार निभाया था. इसके अलावा उन्होंने 'घर की लक्ष्मी बेटियां',' मन में है विश्वास', 'कस्तूरी', 'एक नई छोटी सी जिंदगी', 'पुनर्विवाह', 'महाभारत', 'प्यार तूने क्या किया' जैसे पॉपुलर शो किए हैं.

फिल्म '72 हूरें' कैसी है और इसके कलाकार कौन हैं?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Richa Mukherjee, Chhoti Si Zindagi Actress, रिचा मुखर्जी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com