विज्ञापन

ना अमर उपाध्याय, ना रोनित रॉय, मिहिर के रोल के लिए पहली पसंद था ये एक्टर, जानें तुलसी को किसने किया था रिप्लेस

क्या आपको पता है अमर उपाध्याय से पहले किस एक्टर को तुलसी के पति मिहिर विरानी के लिए कास्ट किया गया था?

ना अमर उपाध्याय, ना रोनित रॉय, मिहिर के रोल के लिए पहली पसंद था ये एक्टर, जानें तुलसी को किसने किया था रिप्लेस
क्योंकि सास भी कभी बहू थी जल्द होगा टेलीकास्ट
नई दिल्ली:

टीवी के इतिहास का सबसे हिट फैमिली ड्रामा शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' एक बार फिर दर्शकों को एंटरटेन करने आ रहा है. हाल ही में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' का प्रोमो जारी हुआ है और शो से स्मृति ईरानी का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है. इस शो के पार्ट 2 से स्मृति ईरानी एक बार फिर छोटे पर्दे पर कमबैक कर रही हैं. गौरतलब है कि स्मृति ईरानी ने जब शो से ब्रेक लेने का फैसला लिया था तो 'तुलसी' के रोल के लिए पद्मिनी कोल्हापुरी, पूनम ढिल्लों और गौतमी कपूर जैसी एक्ट्रेसेस को अप्रोच किया गया था, लेकिन ये रोल आखिर में गौतमी कपूर के पास गया था. अब शो के पुराने दर्शक इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दूसरी तरफ पार्ट 2 की कहानी भी लीक हो गई है.

'क्योंकि सास भी...' कहानी और किरदार

आपको बता दें, तुलसी के पति मिहिर विरानी के रोल के लिए पहले जिग्नेश गांधी को कास्ट किया गया था, लेकिन प्रीमियर से पहले बदलाव कर अमर उपाध्याय को इस रोल के लिए चुना गया था. रिपोर्ट्स की मानें तो अब शो का पूरा फॉर्मेट और किरदार बदल गया है. कहा जा रहा है कि शो में स्मृति ईरानी अब तुलसी नहीं बल्कि 'बा' के रोल में होंगी, जो पहले सुधा शिवपुरी ने किया था. शो में नए चेहरे देखने को मिलेंगे, जो विरानी परिवार की विरासत को आगे बढ़ाएंगे. अब तुलसी के रोल के लिए शगुन शर्मा का नाम सामने आया है और शो में उनका नाम परी होगा. शो में बाकी कलाकारों में रोहित सुंचाती, अमन गांधी, अमर उपाध्याय और हितेन तेजवानी भी होंगे.

17 साल बाद स्मृति ईरानी का कमबैक

3 जुलाई 2000 को शुरू हुआ यह शो आठ सालों (2008) तक चला था. टीवी की दुनिया का यह कल्ट क्लासिक शो है, जिससे स्मृति ईरानी घर-घर पॉपुलर हुईं थीं. स्मृति ने राजनीति ज्वाइन करने के बाद एक्टिंग की दुनिया से किनारा कर लिया था और अब पूरे 17 सालों बाद वह छोटे पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं. शो आगामी 29 जुलाई से रात 10.30 बजे स्टार प्लस पर ऑन एयर होगा और इसे जियो हॉटस्टार पर भी देख सकेंगे. 



 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com