विज्ञापन

क्योंकि सास भी कभी बहू थी की पूरी स्टार कास्ट, स्मृति ईरानी के साथ ये नए चेहरे आएंगे नजर

25 साल बाद एकता कपूर का मोस्ट अवेटेड शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी-2 मंगलवार, 29 जुलाई से दमदार वापसी के लिए तैयार है, इस बार पुरानी कास्ट के साथ नए चेहरे को भी सीरियल में शामिल किया हैं, आइए जानते हैं कि किन एक्टर्स को आप इस सीरियल में देख सकते हैं.

क्योंकि सास भी कभी बहू थी की पूरी स्टार कास्ट, स्मृति ईरानी के साथ ये नए चेहरे आएंगे नजर
क्योंकि सास भी कभी बहू थी-2 की नई कास्ट
नई दिल्ली:

3 जुलाई 2000 को स्टार प्लस पर टेलीकास्ट हुआ शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 25 साल बाद दोबारा दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहा है और स्टार प्लस के साथ ही जियो हॉटस्टार पर 29 जुलाई से रात 10:30 बजे यह शो घर-घर में दस्तक देने वाला है. इसमें तुलसी विरानी के साथ ही कुछ पुराने कलाकार और नए कलाकारों की जोड़ी भी नजर आएगी. ऐसे में आप जानना चाहते हैं कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2 में कौन से कलाकारों को आप छोटे पर्दे पर देख सकेंगे, तो चलिए आपको बताते हैं पुराने के साथ किन नए कलाकारों की जुगलबंदी दिखेगी.

क्योंकि सास भी कभी बहू थी की पुरानी स्टार कास्ट
क्योंकि सास भी कभी बहू थी में पुराने दौर और नई जनरेशन का संगम होता नजर आएगा. ऐसे में सीरियल की लीड एक्ट्रेस स्मृति ईरानी तुलसी वीरानी और अमर उपाध्याय मिहिर वीरानी के किरदार में नजर आएंगे. इसके अलावा शक्ति आनंद, हेमंत विरानी की भूमिका में दोबारा नजर आएंगे. वहीं, शोभा विरानी का रोल रितु चौधरी निभा रही हैं. क्योंकि सास भी कभी बहू थी में करण विरानी और उनकी वाइफ का रोल रियल लाइफ हसबैंड वाइफ हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान निभाएंगे. वहीं कमालिका गुहा गायत्री विरानी के किरदार में वापसी कर रही हैं. यह पुरानी स्टार कास्ट है जो सीजन 2 में भी नजर आने वाली हैं, अब जानते हैं कौन से नए कलाकार इसमें शामिल हुए हैं.

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 की नई स्टार कास्ट
दूसरी ओर नई जनरेशन में कई नए कलाकारों को शामिल किया गया है. इसमें तुलसी और मिहिर के बेटे अंगद विरानी का रोल रोहित सुचांती निभाएंगे. वहीं तुलसी और मिहिर की बेटी परी विरानी के किरदार में शगुन शर्मा दिखाई देंगी. नए कलाकारों में अमन गांधी अंगद के छोटे भाई ऋतिक विरानी के रोल में नजर आएंगे और अंगद के अपोजिट एक्ट्रेस तनिषा मेहता दिखाई देंगी, वह वृंदा पटेल के रूप में नजर आएंगी.

वहीं अंकित भाटिया-वर्धन पटेल, प्राची सिंह-अनादि पटेल और बरखा बिष्ट मिहिर की प्रेमिका के रूप में नजर आएंगी. यह नई कास्ट जब पुरानी स्टार कास्ट से मिलेगी, तो कहानी को एक नया ट्विस्ट और टर्न देगी. अगर आप भी पुराने के साथ नई की जुगलबंदी देखना चाहते हैं, तो रोज रात 10:30 बजे स्टार प्लस या जियो हॉटस्टार पर आप ये सीरियल देख सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com