विज्ञापन
This Article is From May 21, 2021

हिना खान को पिता की आई याद, शेयर किया थ्रोबैक वीडियो, फैंस भी हुए इमोशनल

हिना खान को आई पिता की याद शेयर किया सबसे यादगार वीडियो. इस वीडियो को देख फैंस भी इमोशनल हो गए. फैंस इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

हिना खान को पिता की आई याद, शेयर किया थ्रोबैक वीडियो, फैंस भी हुए इमोशनल
हिना खान (Hina khan) ने शेयर किया थ्रोबैक वीडियो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हिना खान पिता को लेकर हुईं इमोशनल
फैंस के साथ शेयर किया थ्रोबैक वीडियो
पत्थर वर्गी गाना फैंस ने किया पसंद
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) एक बार फिर अपने म्यूजिक वीडियो को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. सोशल मीडिया पर वे काफी पॉपुलर हैं. इन दिनों वे लाइव सेशन द्वारा अपने दोस्तों और फैंस  के साथ जुड़ रही हैं. वे अपने दिल की बातें अपने फैंस के साथ शेयर कर खुशी महसूस कर रही हैं. बता दें कि बीते दिनों हिना के पिता का निधन हो गया था जिसके बाद वे टूट गई थीं. वहीं हाल ही में हिना खान  (Hina Khan Video) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे अपने परिवार के साथ गाना गाती नजर आ रही हैं. ये एक थ्रोबैक वीडियो है. जो फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. 

इस 31 सेकेंड की क्विप में हिना उनके पिता दिवंगत असलम खान और अपनी मां के साथ नजर आ रही हैं. हिना ने अपने पिता को एक गिफ्ट दिया है. जिसे पाकर वे बेहद खुश होते हैं. सभी मिलकर फिल्म गोलमाल (1979) का गाना 'आने वाला पल जाने वाला है' गाते हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए हिना खान लिखती हैं- 'आज एक महीना हो गया पापा, आपकी बहुत याद आती है.' इस कैप्शन के साथ ही उन्होंने टूटा हुआ दिल और उदास इमोजी शेयर किया है. 


आपको बता दें कि इस दिनों एक्टेस अपने नए गाने 'पत्थर वर्गी' (Patthar Wargi) को लेकर सुर्खियों में हैं. इस गाने  में वे तन्मय सिंह के साथ नजर आ रही हैं. इस गाने में म्यूजिक बी प्राक ने दिया है. जबकि बोल जानी ने लिखे हैं. इस गाने को टी-सीरीज के बैनर तले रिलीज किया गया था. फैंस को हिना का ये नया गाना काफी पसंद आ रहा है. इस गाने को अभी तक 8.9 मिलियन बार देखा जा चुका है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: