एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर जारी की करीबी के साथ बचपन की तस्वीर.
मुंबई:
टीवी इंडस्ट्री की क्वीन एकता कपूर किसी पहचान की मोहताज नहीं है. 42 वर्षीय एकता ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की तस्वीर साझा की है, इसमें एकता को पहचान पाना मुश्किल हो रहा है. तस्वीर में एकता अपनी करीबी दोस्त के साथ नजर आ रही हैं. इस फोटो में एकता ने दो चोटी कर रखी है और बेहद क्यूट तरीके से कैमरे के लिए पोज देती दिखाई दे रही है. कैप्शन में एकता ने मजाकियां लहजे में लिखा कि बरसों पहले भी उनका चेहरा फोटो में फिट नहीं होता था.
यह भी पढ़ें: Ragini MMS 2.2 की एक्ट्रेस रिया सेन ने डायरेक्टर को कहा, 'नहीं कर सकती ऐसे सीन...'
बता दें, एकता कपूर एक फिल्म प्रोड्यूसर हैं. उनका जन्म 19 जून, 1975 में हुआ था. वे बालाजी टेलीफिल्म्स की क्रिएटिव हेड और संयुक्त प्रबंध निर्देशक हैं. उनके पिता जीतेन्द्र अभिनेता और मां शोभा कपूर प्रोड्यूसर हैं. एकता के छोटे भाई तुषार कपूर बॉलीवुड एक्टर हैं. 42 वर्षीय एकता ने अब तक शादी नहीं की.
यह भी पढ़ें: 'राम तेरी गंगा मैली' की बोल्ड मंदाकिनी बॉलीवुड से अचानक हुई थी गायब, जानें अब क्या कर रही हैं
एकता कपूर टीवी की सबसे सक्सेसफुल प्रोड्यूसर हैं. 'हम पांच', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कहानी घर घर की', 'कसौटी जिंदगी की' के अलावा उन्होंने कई फिल्मों का प्रोड्क्शन किया है. फिलहाल 'चंद्रकांता', 'ये है मोहब्बतें', 'चंद्रनंदिनी', 'ढाई किलो प्रेम', 'परदेस में है मेरा दिल' और 'कुमकुम भाग्य' जैसे एकता के कई शोज टीवी पर आ रहे हैं.
VIDEO: फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' की टीम के साथ एकता कपूर. ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
यह भी पढ़ें: Ragini MMS 2.2 की एक्ट्रेस रिया सेन ने डायरेक्टर को कहा, 'नहीं कर सकती ऐसे सीन...'
बता दें, एकता कपूर एक फिल्म प्रोड्यूसर हैं. उनका जन्म 19 जून, 1975 में हुआ था. वे बालाजी टेलीफिल्म्स की क्रिएटिव हेड और संयुक्त प्रबंध निर्देशक हैं. उनके पिता जीतेन्द्र अभिनेता और मां शोभा कपूर प्रोड्यूसर हैं. एकता के छोटे भाई तुषार कपूर बॉलीवुड एक्टर हैं. 42 वर्षीय एकता ने अब तक शादी नहीं की.
यह भी पढ़ें: 'राम तेरी गंगा मैली' की बोल्ड मंदाकिनी बॉलीवुड से अचानक हुई थी गायब, जानें अब क्या कर रही हैं
एकता कपूर टीवी की सबसे सक्सेसफुल प्रोड्यूसर हैं. 'हम पांच', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कहानी घर घर की', 'कसौटी जिंदगी की' के अलावा उन्होंने कई फिल्मों का प्रोड्क्शन किया है. फिलहाल 'चंद्रकांता', 'ये है मोहब्बतें', 'चंद्रनंदिनी', 'ढाई किलो प्रेम', 'परदेस में है मेरा दिल' और 'कुमकुम भाग्य' जैसे एकता के कई शोज टीवी पर आ रहे हैं.
VIDEO: फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' की टीम के साथ एकता कपूर. ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं