Disha Parmar Rahul Vaidya Daughter Name Revealed: दिशा परमार और राहुल वैद्य 20 सितंबर को बेटी के पेरेंट्स बने हैं, जिसकी तस्वीरें और वीडियो वह सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए फैंस को ट्रीट देते हैं. लेकिन अभी तक ना उन्होंने बेटी का चेहरा दिखाया था और ना ही नाम का खुलासा किया था. लेकिन अब उन्होंने भले ही चेहरा ना दिखाया हो पर नाम का खुलासा जरुर कर दिया है, जो कि नामकरण सेरेमनी के जरिए किया है. इसकी कुछ तस्वीरें भी कपल ने शेयर की हैं, जिस पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं.
दिशा और राहुल ने हाल ही में नामकरण समारोह रखी थी, जिसमें उनके करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल होते नजर आएं. वहीं इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए उन्होंने सेरेमनी की झलक दिखाई. वहीं उन फोटो में अपनी नन्ही बेटी के नाम का खुलासा कर दिया है, उन्होंने उसका नाम 'नव्या' रखा है.
नामकरण सेरेमनी में दिशा परमार रेशम की नारंगी और गुलाबी रंग की साड़ी पहने हुए नजर आई. जबकि राहुल ने स्टाइलिश ब्लू शेरवानी पहनी. वहीं उनकी बेटी नव्या वैद्य प्यारा गुलाबी हेडबैंड के साथ एक खूबसूरत गुलाबी फ्रॉक पहने दिखीं. हालांकि चेहरा कपल ने छिपाया हुआ था.
बता दें, बिग बॉस 14 में राहुल वैद्य ने नेशनल टेलीविजन पर दिशा परमार को प्रपोज किया था. इसके बाद साल 2023 में दोनों ने शादी की थी. वहीं साल 2023 में कपल बेटी के पेरेंट्स बने हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं