Deepika Singh ने पिंक सूट में झूमकर किया डांस, देखें Video

दीपिका सिंह (Deepika Singh) की पॉपुलैरिटी उनके फैन्स में बहुत ही जबरदस्त है और उनके वीडियो को फैन्स जमकर पसंद करते हैं. अब उनका यह वीडियो धूम मचा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दीपिका सिंह (Deepika Singh) का डांस वीडियो हआ वायरलॉ
नई दिल्ली:

दीपिका सिंह (Deepika Singh) की पॉपुलैरिटी उनके फैन्स में बहुत ही जबरदस्त है और उनके वीडियो को फैन्स जमकर पसंद करते हैं. फिर वह चाहे फिटनेस वीडियो हों या फिर डांस वीडियो. दीपिका सिंह (Deepika Singh Dance Video) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह पिंक सूट में झूमकर डांस कर रही हैं. इस वीडियो को 'दीया और बाती हम' फेम एक्ट्रेस के फैन्स पसंद कर रहे हैं जबकि उनके सेलेब्रिटी दोस्तों ने भी वीडियो को लाइक और कमेंट किया है. 

मोनालिसा ने 'तूने मारी एंट्रियां' गाने पर फ्रेंड के साथ कोलकाता में किया डांस, Video ने जीता फैंस का दिल

Sara Ali Khan ने 'शायद' सॉन्ग पर किया कथक डांस, पिंक ड्रेस में दिखा खूबसूरत अंदाज- देखें Video

दीपिका सिंह (Deepika Singh) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'आप सबको हैप्पी गनगौर. इस उत्सव में हर पल को भरपूर उत्साह के साथ मनाा जाता है. भगवान शिव और मां गौरी आप सबको खुशियां और अच्छी सेहत दे.'

Krishna Shroff पिता जैकी श्रॉफ संग पूल में कर रही थीं चिल, मसल्स देख बेटी ने यूं की तारीफ- देखें Video

Advertisement

Krishna Shroff पिता जैकी श्रॉफ संग पूल में कर रही थीं चिल, मसल्स देख बेटी ने यूं की तारीफ- देखें Video

Advertisement

दीपिका सिंह (Deepika Singh Instagram) ने सीरियल 'दीया और बाती हम' से टीवी की दुनिया में कदम रखा था. इस सीरियल में उन्होंने संध्या राठी का किरदार अदा किया था. शो ने फैंस का दिल जीतने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी थी. इस सीरियल के बाद दीपिका सिंह कलर्स टीवी पर आने वाले शो 'कवच: महाशिवरात्री' में नजर आई थीं. इस शो में भी उन्होंने 'संध्या' का किरदार निभाया था.

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?