चिंकी मिंकी (Chinki Minki) उर्फ सुरभि समृद्धि (Surabhi Samriddhi) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. वह लगातार इंस्टाग्राम पर अपने वीडियो शेयर करती हैं, और उनके डांस वीडियो को खूब पसंद भी किया जाता है. पिछले कुछ समय से वह हैरान करने वाले वीडियो शेयर कर रही हैं. कुछ समय पहले एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें चिंकी मिंकी (Chinki Minki) हाथापाई कर रही थीं. अब एक और वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों बहनें फूट-फूटकर रोती हुई नजर आ रही हैं.
चिंकी मिंकी (Chinki Minki) उर्फ सुरभि समृद्धि (Surabhi Samriddhi) ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है और इसमें वह पंजाबी सिंगर जस मानक के सॉन्ग 'मेरा सैंया प्यार नहीं करदा' डांस कर रही हैं और फिर गाने के भाव में इतनी बह जाती हैं कि रोने लगती हैं. इस वीडियो एक लाख 35 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. इस तरह चिंकी मिंकी एक बार फिर दिल जीतने में कामयाब रही हैं.
बता दें कि चिंकी मिंकी (Chinki Minki) उर्फ सुरभि समृद्धि (Surabhi Samriddhi) के करियर की बात करें तो वह इन दिनों सब टीवी पर आने वाले शो हीरो में नजर आ रही हैं, जिसमें वह 'स्वीटी' और 'मीठी' का किरदार निभा रही हैं. बता दें कि चिंकी और मिंकी ने 'द कपिल शर्मा शो' के जरिए खूब लोकप्रियता हासिल की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं