Bigg Boss में सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) कुछ समय से बीमार चल रहे हैं और फैन्स की रिक्वेस्ट पर उन्हें घर में वापस लाया गया है. सिद्धार्थ शुक्ला पिछले कुछ समय से शांत हैं, और थोड़े कटे-कटे रह रहे हैं. लेकिन बिग बॉस के नए प्रोमो में सिद्धार्थ शुक्ला को उनके पुराने अंदाज में दिखाया गया है. सिद्धार्थ शुक्ला से वही पुराने लोग उलझते नजर आ रहे हैं, जिनमें रश्मि देसाई (Rashmi Desai), अरहान खान (Arhaan Khan) और आसिम रियाज (Asim Riaz) शामिल हैं. अकसर देखा गया है कि बुधवार आते-आते सिद्धार्थ शुक्ला घरवालों के निशाने पर आ जाते हैं. लेकिन इस बार सिद्धार्थ शुक्ला को विकास गुप्ता का सपोर्ट मिलता नजर आ रहा है. विकास गुप्ता (Vikas Gupta) प्रोमो में कहते नजर आ रहे हैं कि यह क्या पूरा घर ही सिद्धार्थ शुक्ला को निशाना बना रहा है.
Sidharth is unwell and BB has advised him rest.
— Vindu Dara Singh (@RealVinduSingh) December 19, 2019
Sid was brought back in the show cause of fan request!
Asim is displaying that SADISTIC PLEASURE an evil demonic mind possesses!#BB13
Sidharth Shukla game main AKELA hi keltah hai since day one!
— Vindu Dara Singh (@RealVinduSingh) December 19, 2019
Asim tu ek KHELA aur CHELA hai, joh sirf ek Jhund main hi khel saktah hai!#BB13
Bigg Boss में सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के दोबारा अपने एंग्री यंगमैन के किरदार में आने पर ट्विटर पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं और बिग बॉस विनर विंदु दारा सिंह तो सिद्धार्थ के सपोर्ट में लगातार ट्वीट भी कर रहे हैं. विंदू दारा सिंह ने ट्वीट कर कहा है, 'सिद्धार्थ बीमार हैं और बिग बॉस ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. सिद्धार्थ शुक्ला को शो में फैन्स की रिक्वेस्ट पर लाया गया है. आसिम बहुत ही खराब तरीके से पेश आ रहा है.'
यही नहीं, विंदू दारा सिंह (Vindu Dara Singh) ने आसिम रियाज (Asim Riaz) के सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को चिढ़ाने को लेकर भी ट्वीट किया है: 'पहले दिन से ही सिद्धार्थ शुक्ला गेम में अकेला ही खेलता है. आसिम तू एक खेला और चेला है, जो सिर्फ एक झुंड में खेल सकता है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं