विज्ञापन

बिग बॉस 18 के टॉप 7 ने किया मीडिया के सवालों का सामना, इस कंटेस्टेंट को कहा गया कुछ ऐसा कि फैंस बोले- करमा इज बैक

Bigg Boss 18 Latest Promo: बिग बॉस 18 के फिनाले वीक में प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली है, जिसका प्रोमो सामने आ गया है.

बिग बॉस 18 के टॉप 7 ने किया मीडिया के सवालों का सामना, इस कंटेस्टेंट को कहा गया कुछ ऐसा कि फैंस बोले- करमा इज बैक
Bigg Boss 18 Finale Week Promo: बिग बॉस 18 के घर में मीडिया प्रेस कॉन्फ्रेंस
नई दिल्ली:

Bigg Boss 18 Finale Week Promo: बिग बॉस 18 का फिनाले वीक काफी एंटरटेनिंग होने वाला है क्योंकि इस हफ्ते ना केवल सीजन का विनर दर्शकों को मिलेगा. वहीं इससे पहले एक मीडिया कॉन्फ्रेंस में टॉप 7 कंटेस्टेंट को मीडिया के सवालों का सामना करना पड़ेगा. इसकी झलक लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिली है, जिसमें विवियन डीसेना, रजत दलाल, ईशा सिंह, चुम दरंग, करणवीर मेहरा, शिल्पा शिरोड़कर और अविनाश मिश्रा पर मीडिया के तीखे सवालों की बौछार होती दिख रही है. प्रोमो देखने के बाद फैंस एपिसोड के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. जबकि कुछ लोगों का कहना है कि करमा वापस आ गया है. 

सामने आए प्रोमो की शुरूआत मीडिया विवियन डीसेना से पूछती है कि वह शो में बड़ा धमाका करेंगे. लेकिन रियलिटी में विवियन ऐसा नहीं कर पाए. इस पर एक्टर कहते हैं, मैंने वही किया जो मुझे सही लगा. आगे उनसे कुछ और सवाल पूछे जाते हैं. इसके बाद बारी आती शिल्पा शिरोड़कर की, जिनसे उनके गेम से जुड़ा सवाल मीडिया पूछती है. 

इतना ही नहीं प्रोमो में ईशा सिंह को चुगली आंटी कहते हुए भी मीडिया नजर आती है, जिस पर वह रिएक्शन देती हुई दिखती हैं. वहीं रजत दलाल से उनके द्वारा शो में दी गई धमकियों पर बात होती है. इस प्रोमो को देखने के बाद लोगों ने रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, चुगली आंटी बिग बॉस 18 के वैंप के लिए परफेक्ट निकनेम है. दूसरे यूजर ने लिखा, ईशा को चुगली आंटी मजेदार थी. चुगली तक ठीक था.आंटी नहीं बोलना था. तीसरे यूजर ने लिखा, ईशा करमा इज बैक. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com