कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का शो टीवी की दुनिया में हर बार खूब धमाल मचाता है. इस हफ्ते द कपिल शर्मा शो में राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और नुसरत भरूचा (Nusrat Bharucha) अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन के लिए आएंगे. इस खास मौके पर कपिल शर्मा के साथ-साथ शो के बाकी कलाकार भी उनके साथ जमकर मस्ती करते हैं. कपिल शर्मा के शो पर ही उस दौरान भारती (Bharti Singh) की एंट्री होती है और वह अपने बचपन के सपने के बारे में बताती हैं. भारती ने शो में कहा कि वह बड़ी होकर एक्टर बनना चारती थीं. इसपर कपिल शर्मा ने कहा कि बनी क्यों नहीं. कपिल की इस बात पर भारती ने ऐसा जवाब दिया कि वह तालियां पीट-पीटकर हंसने लग गए.
'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) से जुड़ा यह वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. खास बात तो यह है कि इस वीडियो को अब तक 26 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में नजर आ रहा है कि भारती (Bharti Singh) दो चोटियां बांधकर, सूट पहनकर जबरदस्त अंदाज में शो पर एंट्री करती हैं. नुसरत भरूचा (Nusrat Bharucha)से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनका बचपन का सपना था कि वह बड़ी होकर एक्टर बनें. इसपर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने सवाल किया कि वह एक्टर बनीं क्यों नहीं. उनकी इस बात पर भारती सिंह ने कहा, "मैं बड़ी कहां हुई, मैं तो चौड़ी हो गई ना." भारती की इस बात पर कपिल के साथ-साथ राजकुमार राव और नुसरत भरूचा भी जोर-जोर से हंसने लगते हैं.
'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) के इस वीडियो में नजर आ रहा है कि राजकुमार राव (Rajkumar Rao) अपने इंस्टीट्यूट और कॉलेज के दिनों के बारे में भी बात करते हैं. वहीं, कपिल शर्मा भी एक्ट्रेस नुसरत भरूचा के साथ हंसी-मजाक करने की कोशिश करते हैं. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब कपिल शर्मा के शो पर लोगों ने इस कदर मस्ती की हो. पिछले हफ्ते शो पर अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी भी अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आए थे. दोनों ने मिलकर कपिल शर्मा और उनकी टीम के साथ खूब सारी मस्ती और धमाल किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं