इंडियन आइडल (Indian Idol) में आशीर्वाद किसी भी रूप में मिल सकता है और इस बार यह एक गाय के रूप में आया है! इंडियन आइडल 2020 की एक कंटेस्टेंट फराह नाज एक अदद पशु प्रेमी हैं और उन्होंने इंडियन आइडल 2020 के सेट पर अपनी लकी गाय को लाकर यह बात साबित कर दी. यह देखकर होस्ट आदित्य नारायण (Aditya Narayan) भी उत्साह से उछल पड़े और उन्होंने इस गाय के साथ मंच पर आकर सभी को चौंका दिया. उन्होंने कहा, 'मुझे भी जानवरों से बहुत प्यार है और अपनी गाय के साथ फराह का इतना प्यारा नाता देखकर मुझे बहुत खुशी हुई.'
वैसे यह लकी गाय वाकई लकी थी, क्योंकि फराह ने भी शानदार परफॉर्मेंस दी, जिसे देखकर सभी जज इम्प्रेस हो गए और उन्होंने कहा, 'आपका संगीत और जानवरों के साथ आपका रिश्ता बहुत अनोखा और खास है. इस तरह के पलों के कारण ही इंडियन आइडल इतना यादगार बन जाता है. आपको ढेर सारी शुभकामनाएं. सदा चमकते रहिए!'
जजों के कॉमेंट्स सुनकर फराह के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई और उन्होंने कहा, 'मैं यह पल हमेशा याद रखूंगी. मैं इंडियन आइडल 2020 (Indian Idol 2020) के मंच पर परफॉर्म करने को लेकर बेहद खुश हूं. इसके लिए मैं अपनी भाग्यशाली गाय की शुक्रगुजार हूं! आदित्य जी का भी जानवरों से खास रिश्ता है और इससे मेरे दिल में और प्यार पैदा हो गया है.' आदित्य नारायण (Aditya Narayan) का हाल ही में उनकी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल से शादी हुई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं