फाइल फोटो
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
- कोच जिनेदिन जिदान को रोनाल्डो के रियल मेड्रिड में ही रहने का भरोसा
- उन्होंने भरोसा जताया कि रोनाल्डो अपने करियर का अंत इसी क्लब के साथ करेंगे
- रोनाल्डो को हाल ही में बालोन डी ऑर खिताब मिला है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मेड्रिड:
स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड के कोच जिनेदिन जिदान को भरोसा है कि पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने करियर का अंत इसी क्लब के साथ करेंगे. रोनाल्डो को हाल ही में बालोन डी ऑर खिताब मिला है. यह उनका पांचवां खिताब है. वह इस खिताब को जीतने के मामले में अर्जेटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी के बराबर पहुंच गए हैं. मेसी ने भी पांच बार यहा खिताब जीता है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, जिदान का यह बयान तब आया है जब रोनाल्डो की इस सीजन में फॉर्म अच्छी नहीं रही है और ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह उनका क्लब के साथ आखिरी सीजन हो सकता है.
यह भी पढ़ें: ISL 2017 : अपने घर में केरला ब्लास्टर्स का सामना करेगा गोवा, रोमांचक मैच की उम्मीद
कोच से जब पूछा गया कि रोनाल्डो कब तक क्लब के साथ बने रहेंगे? इस पर फ्रांस के इस दिग्गज खिलाड़ी ने कहा, "उनको बयां करने के लिए शब्द कम पड़ जाते हैं. एक खिलाड़ी 15 साल यहां रह सकता है लेकिन वो हासिल नहीं कर सकता जो रोनाल्डो ने किया है. उन्होंने क्लब के लिए इतिहास लिखा है. मुझे उम्मीद है कि वह अपने करियर के अंत तक यहीं रहेंगे."
VIDEO: नॉर्थ ईस्ट में फ़ुटबॉल की दीवानगी
जिदान ने कहा, "मेरा मानना है कि वह अपने करियर का अंत इसी क्लब के साथ करेंगे. वह रियल मेड्रिड में खुश हैं. वह विश्व के सर्वश्रेष्ठ क्लब में हैं, इसमें कोई शक नहीं है.
यह भी पढ़ें: ISL 2017 : अपने घर में केरला ब्लास्टर्स का सामना करेगा गोवा, रोमांचक मैच की उम्मीद
कोच से जब पूछा गया कि रोनाल्डो कब तक क्लब के साथ बने रहेंगे? इस पर फ्रांस के इस दिग्गज खिलाड़ी ने कहा, "उनको बयां करने के लिए शब्द कम पड़ जाते हैं. एक खिलाड़ी 15 साल यहां रह सकता है लेकिन वो हासिल नहीं कर सकता जो रोनाल्डो ने किया है. उन्होंने क्लब के लिए इतिहास लिखा है. मुझे उम्मीद है कि वह अपने करियर के अंत तक यहीं रहेंगे."
VIDEO: नॉर्थ ईस्ट में फ़ुटबॉल की दीवानगी
Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav का PDA प्लान विधानसभा चुनाव का Trump Card? | UP Politics