क्या अपनी गलतियों से सीखेगी दिल्ली डेयरडेविल्स?

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

आईपीएल के छठे मैच में मुकाबला दिल्ली और राजस्थान के बीच है। पहले मैच में दिल्ली को 1 रन से हार मिली थी, तो वहीं राजस्थान रॉयल्स ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए मज़बूत टीम किंग्स 11 पंजाब को मात दी थी।

दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम अपने घर में खेलने का फायदा स्पिन गेंदबाजो को मददगार फिरोजशाह कोटला की पिच पर उठा सकती है। दिल्ली के पास इमरान ताहिर और अमित मिश्रा के रूप में दो बेहतरीन लेग स्पिन गेंदबाज़ हैं और यही टीम की ताकत भी हैं लेकिन फैंस को उम्मीद होगी कि युवराज सिंह और जेपी ड्युमिनी बल्लेबाज़ी क्रम में ऊपर आएंगे क्योंकि पिछले मैच  में इन दोनों बल्लेबाजोका देर से आना किसी को समझ नहीं आया।

वहीं दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स ने अपना पहला मैच जीतकर अपनी ताकत का परिचय दे दिया है। इस टीम के पास स्टीवन स्मिथ, शेन वॉटसन और जेम्स फॉकनर जैसे हरफनमौला खिलाड़ी हैं जो विश्व चैंयिपन ऑस्ट्रेलिया की टीम का भी अहम हिस्सा थे। दिल्ली की टीम भले ही पूरी तरह से नई खड़ी हो, लेकिन ग़लतियां वही पुरानी कर रही है। अगर नहीं सुधरे तो दिल्ली के लिए राजस्थान के खिलाफ़ जीत हासिल कर पाना मुश्किल हो सकता है।

Featured Video Of The Day
Trump Tariff: America ने Japan और South Korea पर लगाया 25% टैरिफ