फटाफट पढ़ें
भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह दिल्ली की साफ्टवेयर इंजीनियर अर्चना सिंह के साथ परिणय सूत्र में बंध गए।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
New Delhi:
भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह मंगलवार को दिल्ली की साफ्टवेयर इंजीनियर अर्चना सिंह के साथ परिणय सूत्र में बंध गए। विवाह समारोह बिना किसी तड़क भड़क के दिल्ली फ्लाईंग क्लब में संपन्न हुआ जिसमें ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले इस 25 वर्षीय मुक्केबाज के करीबी रिश्तेदार, परिजन और मित्र ही शामिल हुए। शादी का रिसेप्शन कल विजेंदर के भिवानी स्थित पैतृक गांव कालुवास में आयोजित किया जाएगा। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी, भाजपा सांसद शाहनवाज हुसैन, पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टेन सतीश शर्मा, भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के प्रमुख अभय सिंह चौटाला और राष्ट्रीय मुक्केबाजी कोच जी एस संधू भी इसमें शरीक हुए। गांधी विजेंदर के दोस्त और मुक्केबाजी के शौकीन हैं। वह दस मिनट तक विवाह स्थल पर रहे और उन्होंने नव विवाहित जोड़े को शुभकामनाएं दी। विजेंदर ने क्रीम रंग की शेरवानी पहन रखी थी जबकि अर्चना ने लाल रंग की साड़ी पहनी थी जिसे तरुण तहलियानी ने डिजाइन किया था। अर्चना उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की रहने वाली हैं और दिल्ली में ब्रिटिश उच्चायोग मे काम करती हैं। मुक्केबाजों में से राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता जय भगवान और राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता दिनेश कुमार भी विवाह समारोह में शरीक हुए। अन्य मेहमानों में हरियाणा के स्थानीय राजनीतिज्ञ और करीब परिजन ही थे। अराफुरा खेलों में कांस्य पदक जीतकर दो दिन पहले ही स्वदेश लौटे 25 वर्षीय विजेंदर रिपोर्टों के अनुसार पिछले चार साल से अर्चना के संपर्क में थे।
Featured Video Of The Day
Uttarkashi Cloudburst | अपनों को ढूंढती आंखें... उत्तरकाशी त्रासदी में इस शख्स का दर्द कौन सुनेगा?