दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है और एक बार फिर हरभजन सिंह को टीम से बाहर रखा गया है।

क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
New Delhi: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है और एक बार फिर सीनियर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को टीम से बाहर रखा गया है। चयन समिति ने नई दिल्ली में गुरुवार को बैठक के बाद उसी टीम को बरकरार रखने का फैसला किया, जिसने फिरोजशाह कोटला मैदान पर हुए शुरुआती टेस्ट में वेस्टइंडीज को पांच विकेट से शिकस्त दी थी। पहला टेस्ट चार दिन के भीतर खत्म हो गया, जिसमें दो स्पिनरों- आर अश्विन और प्रज्ञान ओझा ने शानदार प्रदर्शन दिखाया। अश्विन 13 नवंबर को चेन्नई में अपनी शादी के लिए ब्रेक लेंगे, फिर भी उन्हें कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में एक दिन बाद शुरू होने वाले टेस्ट की टीम में चुना गया है। यह 25 वर्षीय ऑफ स्पिनर अपने आगाज टेस्ट में नौ विकेट चटकाकर मैन ऑफ द मैच पुरस्कार हासिल करने वाला तीसरा क्रिकेटर बना था। उसने दूसरी पारी में छह विकेट चटकाए थे। ओझा ने पहली पारी में छह विकेट से कुल सात विकेट अपने नाम किए थे। इन दोनों के शानदार प्रदर्शन से हरभजन के लिए फिलहाल टीम के दरवाजे बंद हो गए, जिन्होंने रणजी ट्रॉफी में भी कोई धमाकेदार खेल नहीं दिखाया है। हरभजन को पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की टीम में जगह नहीं दी गई थी और इसके बाद टेस्ट टीम से भी उन्हें बाहर कर दिया गया। टीम इस प्रकार है :- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़ सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, युवराज सिंह, इशांत शर्मा, आर अश्विन, प्रज्ञान ओझा, उमेश यादव, विराट कोहली, अंजिक्या रहाणे, राहुल शर्मा और वरूण एरॉन।
Featured Video Of The Day
Jantar Mantar Protest: SSC Exam पर क्या है छात्रों का दर्द, समझे Neetu Ma'am से | SSC Protest