अम्पायर डेविस का 100वां एकदिवसीय मैच

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अम्पयार स्टीव डेविस भारत और नीदरलैंड्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले के दौरान अपने करियर के 100वें मैच में अम्पायर की भूमिका निभा रहे हैं।
नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के एलीट पैनल के अम्पयार स्टीव डेविस बुधवार को फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में भारत और नीदरलैंड्स के बीच विश्व कप-2011 के अंतर्गत खेले जा रहे ग्रुप-बी मुकाबले के दौरान अपने करियर के 100वें मैच में अम्पायर की भूमिका निभा रहे हैं। अब तक सिर्फ 13 अम्पायरों ने एकदिवसीय मैचों का सैकड़ा पूरा किया है। अब डेविस का भी नाम इस सूची में दर्ज हो गया है। डेविस ने कहा, "मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मैंने आईसीसी विश्व कप के दौरान इस मील के पत्थर को छुआ है।" डेविस से पहले रूडी कर्टजन (209), स्टीव बकनर (181), डेविड शेफर्ड (172), डेरेल हार्पर (172), साइमन टफेल (162), बिली बॉडन (153), अलीम डार ( 141), डेरेल हेयर (139), रसेल टिफिन (118), अशोक डी सिल्वा (112), डेविड ओरचार्ड (107), बिली डॉक्ट्रोव (103) और स्टीव डुन (100) मैचों में अम्पायर की भूमिका निभा चुके हैं। 58 वर्षीय डेविस ने 12 दिसम्बर, 1992 को पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच एडिलेड में खेले गए मैच के साथ बतौर अम्पायर अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। 100 एकदिवसीय मैचों के अलावा डेविस अब तक 31 टेस्ट और 14 ट्वेंटी-20 मैचों में अम्पयारिंग कर चुके हैं। डेविस ने कहा, "मेरे से पहले जिन 13 लोगों ने मैचों का सैकड़ा पूरा किया है, उनकी सूची में शामिल होकर मुझे गर्व महसूस हो रहा है।"  "अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पर्दापण के बाद से मैंने अपनी भूमिका से जुड़े हर पल का लुत्फ उठाया है। मैंने अपने करियर के दौरान कुछ महान खिलाड़ियों के साथ मैदान में अनमोल पल बिताए हैं।"
Featured Video Of The Day
Supreme Court BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक कदम, जजों की संपत्ति को सार्वजनिक किया गया