मैरीकॉम और सरिता देवी सैग क्वालीफायर के अंतिम दौर में

विज्ञापन
Read Time: 1 min
बॉक्सर मेरीकॉम (फोटो : AFP)
शिलांग: ओलंपिक पदक विजेता एमसी मेरीकॉम, एल सरिता देवी और अरुणा मिश्रा ने गुरुवार को दक्षिण एशियाई खेलों की क्वालिफायर स्पर्धा के अंतिम दौर में जगह बना ली।

मेरीकॉम ने निकहित जरीन को हराया जबकि सरिता देवी ने मीना कुमारी को शिकस्त दी।

अरुणा को दो राउंड के आधार पर विजेता घोषित किया गया, क्योंकि साइ स्पेशल एरिया गेम्स के एनईएचयू केंद्र में बिजली गुल हो जाने से मुकाबले में व्यवधान पड़ा था।

इसके अलावा सरजूबाला देवी, सोनिया और पूजा रानी भी अंतिम दौर में जगह बनाने में सफल रहीं।
Featured Video Of The Day
SIR Protest: Jehanabad में रोकी ट्रेन...सुबह-सुबह Bihar में विपक्ष का चक्का जाम शुरू | Bharat Bandh