Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
केडी जाधव स्टेडियम में जारी एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप के महिला फ्रीस्टाइल (67 किग्रा) वर्ग में शनिवार को भारत की नवजोत कौर ने रजत पदक पर कब्जा जमाया।
नवजोत के अलावा तीन अन्य पहलवानों ने कांस्य पदक हासिल किया।
एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप के पुरुष वर्ग में हितेंदर ने फ्रीस्टाइल (120 किग्रा) वर्ग में कांस्य पदक पर कब्जा जमाया जबकि महिला फ्रीस्टाइल (63 किग्रा) वर्ग में गीतिका जाखर और 72 किग्रा वर्ग में ज्योति ने अपने-अपने नाम कांस्य पदक किया।
Featured Video Of The Day
Loud & Clear Message To Pak, End Of Terror Groups Like Jem And Let