टेनिस: भारत के रोहन बोपन्‍ना ऑस्‍ट्रेलियन ओपन के मेंस डबल्‍स वर्ग से बाहर

भारत के रोहन बोपन्ना और दिविज शरण को साल के पहले ग्रैंडस्‍लैम ऑस्‍ट्रेलियन ओपन को आज यहां अपने अपने जोड़ीदारों के साथ हार का सामना करना पड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रोहन बोपन्‍ना टूर्नामेंट में फ्रांस के एडवर्ड रोजर के साथ जोड़ी बनाकर खेल रहे थे (फाइल फोटो)
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • फ्रांस के वेस्लिन के साथ जोड़ी बनाकर खेले थे
  • तीसरे दौर में मराज-पाविच की जोड़ी से हारे
  • दिविज शरण और राजीव राम की जोड़ी भी हारी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
मेलबर्न: भारत के रोहन बोपन्ना और दिविज शरण को साल के पहले ग्रैंडस्‍लैम ऑस्‍ट्रेलियन ओपन को आज यहां अपने अपने जोड़ीदारों के साथ  हार का सामना करना पड़ा है. टूर्नामेंट के पुरुष डबल्‍स वर्ग में बोपन्‍ना जहां फ्रांस के एडवर्ड रोजर के साथ जोड़ी बनाकर खेल रहे थे वहीं दिविज अमेरिका के राजीव राम के साथ जोड़ी बनाकर मुकाबले में उतरे थे. दोनों ही भारतीय खिलाड़ि‍यों की जोड़ी को  तीसरे दौर में मुकाबले से बाहर होना पड़ा.

यह भी पढ़ें: पहले ही दिन उलटफेर के शिकार हुए वीनस विलियम्‍स और केविन एंडरसन

फ्रांस के एडवर्ड रोजर वेस्लिन के साथ जोड़ी बनाकर खेल रहे बोपन्ना को मेलबर्न पार्क में ऑस्ट्रिया के ओलिवर मराच और क्रोएशिया के मेट पाविच की जोड़ी के खिलाफ 4-6, 7-6, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा. भारत और फ्रांस की जोड़ी दो घंटे से कुछ अधिक समय तक चले इस मुकाबले में दो में से एक ब्रेक प्वाइंट का फायदा उठाने में सफल रही जबकि उनकी विरोधी जोड़ी ने 12 में से तीन ब्रेक प्वाइंट भुनाए. बोपन्ना और रोजर वेस्लिन की जोड़ी दो 'ऐस' ही लगा पाई जबकि मराच और पाविच ने सात 'ऐस' लगाए.

वीडियो: सेरेना ने बहन वीनस को हराकर जीता 23वां ग्रैंडस्‍लैम
इससे पहले शरण और अमेरिका के राजीव राम की जोड़ी को पोलैंड के लुकास कुबोट और ब्राजील के दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मार्सेलो मेलो के खिलाफ 6-3, 6-7, 4-6 से हार झेलनी पड़ी. शरण और राजीव की जोड़ी ने छह में से दो ब्रेक प्वाइंट का फायदा उठाया जबकि विरोधी जोड़ी ने चार में से दो ब्रेक प्वाइंट को जीत में बदला. तीसरे दौर का यह मुकाबला दो घंटे और 12 मिनट चला. (इनपुट: एजेंसी)
Featured Video Of The Day
India US Trade Deal: 9 जुलाई से पहले डील? 26% टैक्स का सवाल! | Donald Trump | NDTV India
Topics mentioned in this article