ग्लास्गो:
ग्लास्गो में बुधवार ही शुरू हुए राष्ट्रमंडल खेलों में भारत खेल से इतर कारणों से सुखिर्यों में आ गया जब यह पता चला कि खेलों के आधिकारिक गीत में भारत का राष्ट्रध्वज उल्टा दिखाया गया है।
आधिकारिक गीत 'लेट द गेम्स बिगिन' यूनिसेफ का 'ग्लास्गो चिल्ड्रंस 2014' गीत भी है।
इस गीत में प्रतिभागी देशों के ध्वज दिखाए गए हैं, लेकिन निर्माताओं ने तिरंगा दिखाते समय यह चूक कर दी।
Featured Video Of The Day
The Hunt Web Series में मुझे गाली देते और सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है: EX IPS Officer Amod Kanth