टेनिस: दूसरे मैच में भी संघर्ष के बाद ही जीत पाए नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल भी क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दूसरे दौर में तीन सेट के कड़े मुकाबले के बाद ही नोवाक जोकोविच जीत हासिल कर पाए (फाइल फोटो)
अकापुल्को: ऑस्ट्रेलियाई ओपन के बाद पहली बार किसी टूर्नामेंट में खेल रहे दुनिया के नंबर दो खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को एटीपी अकापुल्को टेनिस टूर्नामेंट के लगातार दूसरे मैच में पसीना बहाना पड़ा जबकि राफेल नडाल ने आसान जीत दर्ज करके क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. जोकोविच को पहले दौर में भी संघर्ष करना पड़ा जबकि दूसरे दौर में वह अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो पर तीन सेट तक चले मैच में 4-6, 6-4, 6-4 से जीत दर्ज करने के बाद ही अंतिम आठ में जगह बना पाए. क्वार्टर फाइनल में उनका सामना ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस से होगा. जोकोविच ने पहले दौर में सर्बिया के मार्टिन क्लिजान को सीधे सेटों में 6-3, 7-6 से हराया था, लेकिन दूसरे सेट में जीत हासिल करने के लिए उन्‍हें एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ा. यह सेट टाईब्रेकर तक खिंचा था.

ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में रोजर फेडरर से हारने के बाद पहली बार किसी टूर्नामेंट में भाग ले रहे नडाल ने इटली के पाओलो लोरेंजी को 6-1, 6-1 से हराया. नडाल ने शुरू से ही शानदार खेल दिखाया और अपनी सर्विस पर केवल सात प्वाइंट गंवाए और किसी भी समय उनकी सर्विस टूटने की स्थिति नहीं आई. उनका अगला मुकाबला जापान के योशिहितो निशियोका से होगा जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के जोर्डन थाम्पसन को 6-4, 3-6, 6-0 से पराजित किया. किर्गियोस ने अमेरिका के डोनाल्ड यंग को 6-2, 6-4 से हराया जबकि क्रोएशिया के तीसरी वरीयता प्राप्त मारिन सिलिच ने हमवतन बोर्ना कोरिच को 6-3, 2-6, 6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mandya Violence: Karnataka से UP तक क्यों पथराव और तनाव?