वाडा ने कहा, नरसिंह को क्लीनचिट मिलने की समीक्षा करेगा

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • नाडा के फैसले के बाद वाडा ने मामले की फाइल मांगी और समीक्षा होगी
  • वाडा अपीली पैनल के फैसले के खिलाफ खेल पंचाट में अपील कर सकता है
  • नरसिंह को रियो सपने को लेकर और इंतजार करना होगा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली: राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) के पहलवान नरसिंह यादव को डोपिंग के आरोपों से मुक्त करने के एक दिन बाद विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने कहा है कि वे इस मामले की समीक्षा करेंगे.

वाडा की कम्यूनिकेशन कोआर्डिनेटर मैगी डूरंड ने कहा कि उन्होंने नाडा से इस मामले की फाइल भेजने को कहा है जिससे कि वे इसकी समीक्षा कर सकें.

जब यह पूछा गया कि क्या नाडा के डोपिंग रोधी अनुशासनात्मक पैनल के फैसले के खिलाफ वाडा रियो डि जनेरियो में खेल पंचाट की तदर्थ इकाई के समक्ष अपील करेगा, तो मैगी ने कहा, 'इस फैसले के बाद हमने मामले की फाइल मांगी है और हम मामले की समीक्षा करेंगे. फिलहाल हम और कोई टिप्पणी नहीं कर सकते.'

वाडा अपने किसी भी सदस्य देश के डोपिंग रोधी अनुशासन पैनल या अपीली पैनल के फैसले के खिलाफ खेल पंचाट में अपील कर सकता है.

अगर वाडा अनुशासन पैनल के फैसले के खिलाफ ओलिंपिक के दौरान तुरंत फैसलों के लिए बनाई गई खेल पंचाट की तदर्थ इकाई में अपील करता है तो नरसिंह को रियो खेलों में अपने प्रतिनिधित्व पर फैसले को लेकर और इंतजार करना होगा.

रियो डि जनेरियो में खेल पंचाट की तदर्थ इकाई के समक्ष पहले ही 11 मामले लाए जा चुके हैं जिसमें तुरंत फैसला हुआ है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar: Patna मे BJP नेता Gopal Khemka की गोली मारकर हत्या, पास ही है गांधी मैदान थाना| Breaking News