वर्ल्ड एथलेटिक्स : इदरिस ने तोड़ा ब्रिटिश धावक मोहम्मद फराह के गोल्डन विदाई का सपना 

करियर की आखिरी 5 हजार मीटर रेस में फराह ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन आखिरी लैप में इथोपियाई धावक इदरिस ने पिछड़ गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ब्रिटिश धावक मोहम्मद फराह. (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
करियर के आखिरी 5000 मीटर रेस में फराह को रजत पदक
इथोपिया के मुक्तार इदरिस ने जीता स्वर्ण पदक
अमेरिका के पॉल किपकेमोई ने स्पर्धा का कांस्य पदक जीता
लंदन: ब्रिटिश धावक मोहम्मद फराह के 'गोल्डन विदाई' का सपना इथोपिया के मुक्तार इदरिस ने तोड़ दिया. करियर की आखिरी 5000 मीटर रेस में फराह ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन आखिरी लैप में इथोपियाई धावक इदरिस ने पिछड़ गए. फराह दूसरे स्थान पर रहे और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा.  

यह भी पढ़ें : बोल्ट के स्वर्णिम विदाई का सपना टूटा, करियर की आखिरी रेस पूरी नहीं कर सके दिग्गज एथलीट

पॉल किपकेमोई को कांस्य पदक
इदरिस ने 13 मिनट और 32 सेकंड में इस रेस को पूरा कर खिताब जीता. इसके साथ फराह ने 13 मिनट और 33 सेकंड में रजत और अमेरिका के पॉल किपकेमोई चेलीमो ने स्पर्धा का कांस्य पदक जीता.  इथोपिया के 23 वर्षीय एथलीट इदरिस के करियर का यह पहला विश्व खिताब है. उन्होंने फराह को चौथी बार विश्व खिताब जीतने से वंचित कर दिया. 

यह भी पढ़ें : वर्ल्‍ड एथलेटिक्‍स : उसेन बोल्‍ट के गोल्‍ड चूकने की जमैका की निराशा को मैकलियोड ने किया दूर

VIDEO: गोल्ड जीतने पर भी खुश नहीं सुंदर गुर्जर​



ट्रैक पर रोने लगे फराह
इरदिस ने जीत के बाद फराह को अपने अंदाज में सैलूट करके विदाई दी. रेस पूरी करने के बाद फराह भावुक हो गए और ट्रैक पर ही रोने लगे. इसके बाद इरदिस उनके पास आए और उन्हें सैल्यूट किया. फराह ने जैसे ही रेस पूरी की उन्होने विश्व चैंपियनशिप में 300 लैप्स भी पूरे कर लिए.

इनपुट: भाषा
Featured Video Of The Day
Delhi NCR Weather: अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा आंधी और बारिश का दौर, IMD ने जारी किया अलर्ट
Topics mentioned in this article