लियोनेल मैसी को उनके खेल कौशल के लिए जाना जाता है (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मैनचेस्टर यूनाइटेड के सांचेज ने किया खुलासा
कहा, अगर आप फाइनल हारें तो रो सकते हैं
चेल्सी से मैच के बाद मेसी रो पड़े थे
यह भी पढ़ें: अपनी टीम में रोनाल्डो के स्थान पर लियोनेल मेसी को ही चुनूंगा: पेले
उन्होंने कहा, "बचपन में मेरा भी सपना वही था जो आपका था, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ खेलना. मेरा मानना है कि फुटबाल कई जिंदगियां बचाता है. यह कई लोगों को शानदार जिंदगी देती है, लेकिन लोग पर्दे के पीछे की हकीकत को नहीं देखते हैं."उन्होंने कहा, "आप खेलते समय अपने परिवार से दूर रहते हैं. अपनी मां के जन्मदिन पर नहीं होते हैं. कई खिलाड़ी ऐसे होते हैं कि वह अपने बच्चों का जन्म भी छोड़ देते हैं."
वीडियो: नेमार के गोल से ब्राजील ने जीता ओलिंपिक गोल्ड
उन्होंने कहा, "अगर आप फाइनल हार जाएं तो आप रो सकते हैं. यह फुटबॉल का हिस्सा है. बार्सिलोना में चेल्सी से मैच के बाद मैंने लियो (मेसी) को रोते हुए देखा है. यह इसलिए, क्योंकि खिलाड़ी अपने आप से काफी कुछ मांगता है. लोगबाग नहीं देखते हैं." (इनपुट: एजेंसी)
Featured Video Of The Day
Pakistan के Muzaffarabad में जब India ने की Strike, देखें धमाके का Video | Pahalgam Attack