आईओए के निलंबन विवाद का समाधान चाहती हैं मैरी कॉम

विज्ञापन
Read Time: 1 min
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पांच बार की विश्व मुक्केबाजी चैम्पियन मैरी कॉम ने कहा, अगर आला अधिकारी जल्द से जल्द इसका समाधान निकालेंगे तो हम उनके शुक्रगुजार होंगे।
कोलकाता: अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) के भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) को निलंबित करने के फैसले से निराश लंदन ओलिंपिक खेलों की कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम ने आला अधिकारियों से अपील की है कि वे खिलाड़ियों का करियर बचाने के लिए इस समस्या का समाधान ढूंढें।

पांच बार की विश्व मुक्केबाजी चैम्पियन मैरी कॉम ने कहा, अगर आला अधिकारी जल्द से जल्द इसका समाधान निकालेंगे तो हम उनके शुक्रगुजार होंगे। मैं मुश्किल में नहीं पड़ना चाहती। अधिक पदक जीतने के लिए हम तनाव रहित होकर खेलना चाहते हैं। उन्होंने कहा, मैं राजनेता नहीं हूं, मैं खिलाड़ी हूं, लेकिन हम सभी काफी निराश हैं। हम अपना करियर जारी नहीं रख सकते। अगर हम अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में नहीं खेल सकते तो एक खिलाड़ी होने का क्या फायदा।
Featured Video Of The Day
India Airstrikes Pakistan: सेना पर गर्व... Operation Sindoor पर गृह मंत्री Amit Shah का बयान