बैडमिंटन : मनु अत्री-सुमित रेड्डी की जोड़ी अंतिम आठ में पहुंची, सिंगल्‍स में एचएस प्रणय हारे

एचएस प्रणय पहला गेम जीतने के बावजूद कोरिया के नौवें वरीय जियोन हियोक जिन से 21-17, 14-21, 13-21 से हार गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एचएस प्रणय को संघर्षपूर्ण मुकाबले में कोरिया के नौवें वरीय जियोन हियोक जिन से हार का सामना करना पड़ा (फाइल फोटो)
कैलागरी: मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की मौजूदा चैंपियन जोड़ी कनाडा ओपन ग्रां प्री बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है लेकिन एचएस प्रणय को पुरुष एकल में हार का सामना करना पड़ा. मनु और सुमीत की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने चोई सोलग्यू और जी ह्वान किम की कोरियाई जोड़ी को 45 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17, 17-21, 21-13 से हराया. उनका अगला मुकाबला एक अन्य कोरियाई जोड़ी किम वोन हो और सियुंग जाइ सियो से होगा.

प्रणय जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी भी नीदरलैंड के रोबिन टेबलिंग ओर चेर्ली सीनेन को 21-11, 21-17 से हराकर मिश्रित युगल के अंतिम आठ में पहुंचने में सफल रही. सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में चैंपियन रही यह जोड़ी अगले दौर में कोरिया के किम वोन वो और शिन स्यूंग चान से भिड़ेगी. उधर, पुरुष एकल वर्ग में भारत को उस समय निराशा मिली जब एचएस प्रणय और अन्य भारतीय खिलाड़ी हारकर बाहर हो गए.

दूसरी वरीयता प्राप्त प्रणय पहला गेम जीतने के बावजूद कोरिया के नौवें वरीय जियोन हियोक जिन से 21-17, 14-21, 13-21 से जबकि करण राजन राजाराजन जापान के कोकि वतानाबे से 18-21, 14-21 से हार गए. स्पेन के पाचवें वरीय पाब्लो अबियान ने भारत के अभिषेक यलगार को 21-15, 21-23, 21-14 से हराया जबकि राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन पी. कश्यप को दूसरे दौर में वतानाबे के हाथों 10-21, 21-10, 15-21 से पराजय झेलनी पड़ी. महिला एकल में रित्विका शिवानी गादे को जापान की दूसरी वरीय आया ओहोरी से 13-21, 21-17, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा. राष्ट्रीय चैंपियन रितुपर्णा दास भी जापान की हारूको सुजुकी से 21-9, 18-21, 16-21 से हार गईं. मिश्रित युगल में कोहे गोंडो और वकाना नागहारा ने तरुण कोना ओर मेघना जक्कामपुडी को 21-9, 21-8 से हराया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
RCB vs DC: बेंगलुरु ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया, Krunal Pandya ने खेली मैच जिताऊ पारी | IPL 2025