लिएंडर पेस ने तलाहासी चैलेंजर टूर्नामेंट जीता, रामकुमार उप विजेता रहे

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लिएंडर पेस उम्र को मात देते हुए लगातार खेल रहे हैं...
तलाहासी (फ्लोरिडा): भारत के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने चैलेंजर स्तर का दूसरा खिताब अपनी झोली में डाला लेकिन रामकुमार रामनाथन को 75,000 डालर ईनामी राशि के क्ले कोर्ट टूर्नामेंट के एकल में उप विजेता से संतोष करना पड़ा. पेस और अमेरिका के स्काट लिप्स्की की शीर्ष वरीय जोड़ी ने पिछड़ने के बाद वापसी करते अर्जेंटीना के लिएनाडरे मेयर और मैक्सिमो गोंजालेज की तीसरी वरीय जोड़ी को युगल स्पर्धा के फाइनल में 4-6, 7-6, 10-7 से पराजित किया.

पेस ने इससे पहले आदिल शमस्दीन के साथ लियोन चैलेंजर टूर्नामेंट जीता था.

यह पेस का इस सत्र का दूसरा चैलेंजर खिताब है जिन्होंने इससे 80 रैंकिंग अंक जुटाये.

हालांकि रामकुमार जो अपने करियर का पहला चैलेंजर स्तर का फाइनल खेल रहे थे, उन्हें स्लोवेनिया के क्वालीफायर ब्लाज रोला से 2-6, 7-6, 5-7 से हार का मुंह देखना पड़ा.

बाईस वर्षीय भारतीय ने इससे 48 रैंकिंग अंक जुटाये और उन्हें 6,360 डालर का चेक मिला.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
China On India_Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच China का बड़ा बयान | BREAKING