भारतीय टीम को समय से भेजा गया था आमंत्रण : आईसीसी

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
New Delhi: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने स्पष्ट किया है कि उसने भारतीय क्रिकेट टीम को पुरस्कार समारोह के लिए पहले ही आमंत्रण भेजा था। आईसीसी की ओर से सलाना पुरस्कार समारोह का आयोजन लंदन के पार्क लेन स्थित ग्रोसवेनोर हाउस होटल में सोमवार को किया गया था। इस समारोह में भारतीय टीम नहीं पहुंची थी। भारतीय समाचार पत्रों में कहा गया है कि भारतीय टीम इस समारोह में इसलिए नहीं पहुंची क्योंकि उन्हें समय से आमंत्रण नहीं मिला था। इसके बाद मंगलवार को आईसीसी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "हमने भारतीय टीम को एलजी आईसीसी पुरस्कार समारोह के लिए सोमवार दोपहर को आमंत्रण नहीं भेजा था बल्कि उन्हें काफी पहले ही आमंत्रण भेजा गया था।" आईसीसी ने भारतीय समाचार पत्रों द्वारा तथ्यों को बिना परखे खबर छापने पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा है, "दो भारतीय समाचार पत्रों में तथ्यों की जांच पड़ताल किए बिना खबरों को छापना शर्मनाक है।"
Featured Video Of The Day
Traffic Challan: भारत में गाड़ियां रखने वाले हर 7वें व्यक्ति पर ट्रैफ़िक चालान! | NDTV Xplainer