दिल्ली में एक कार्यक्रम में हॉकी कप्तान सरदार सिंह और अभिनेता सलमान खान (फोटो : PTI)
नई दिल्ली:
भारतीय हॉकी टीम के कप्तान सरदार सिंह ने शनिवार को कहा कि उनकी टीम ने पिछले दो साल में काफी सुधार किया है और इस साल रियो खेलों में 2012 लंदन ओलिंपिक के लचर प्रदर्शन में सुधार करने के लिए सही राह पर है। भारतीय पुरुष हॉकी टीम 2012 लंदन ओलंपिक में 12वें और अंतिम स्थान पर रही थी, लेकिन सरदार ने कहा कि टीम रियो में काफी बेहतर प्रदर्शन करेगी।
सरदार ने एक कार्यक्रम के इतर कहा, '2014 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के बाद टीम ने पिछले डेढ़ साल में काफी सुधार किया है। इस बार रियो में हम लंदन में अपने निराशाजनक प्रदर्शन से कहीं बेहतर प्रदर्शन करेंगे।' उन्होंने कहा, 'हमारा लक्ष्य रियो में पदक जीतना है। वैसे भी आपको रियो में कहीं बेहतर प्रदर्शन देखने को मिलेगा।'
रियो ओलिंपिक के लिए टीम की तैयारियों के बारे में पूछने पर सरदार ने कहा, 'जहां तक तैयारियों का सवाल है, हम सही राह पर हैं। हमें अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेलने को मिल रहे हैं। रविवार से राष्ट्रीय शिविर शुरू हो रहा है और कोच तथा प्रबंधन रियो से पहले टीम में जो भी कोई खामियां हैं, उसे दूर करने पर काम कर रहे हैं।' ब्रिटेन की 21 साल की एक महिला ने फरवरी में सरदार के खिलाफ उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था, लेकिन उन्होंने कहा कि वह इस मामले को पीछे छोड़ चुके हैं और उनका ध्यान अब हॉकी पर है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
सरदार ने एक कार्यक्रम के इतर कहा, '2014 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के बाद टीम ने पिछले डेढ़ साल में काफी सुधार किया है। इस बार रियो में हम लंदन में अपने निराशाजनक प्रदर्शन से कहीं बेहतर प्रदर्शन करेंगे।' उन्होंने कहा, 'हमारा लक्ष्य रियो में पदक जीतना है। वैसे भी आपको रियो में कहीं बेहतर प्रदर्शन देखने को मिलेगा।'
रियो ओलिंपिक के लिए टीम की तैयारियों के बारे में पूछने पर सरदार ने कहा, 'जहां तक तैयारियों का सवाल है, हम सही राह पर हैं। हमें अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेलने को मिल रहे हैं। रविवार से राष्ट्रीय शिविर शुरू हो रहा है और कोच तथा प्रबंधन रियो से पहले टीम में जो भी कोई खामियां हैं, उसे दूर करने पर काम कर रहे हैं।' ब्रिटेन की 21 साल की एक महिला ने फरवरी में सरदार के खिलाफ उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था, लेकिन उन्होंने कहा कि वह इस मामले को पीछे छोड़ चुके हैं और उनका ध्यान अब हॉकी पर है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
Featured Video Of The Day
Bihar Politics: Gopal Khemka Murder Case से Patna में हड़कंप, Tejashwi Yadav ने सरकार को घेरा