टूर्नामेंट में साइना नेहवाल को शीर्ष वरीयता हासिल है (फाइल फोटो)
सिडनी:
देश के दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल इस साल अच्छे फॉर्म में हैं. वह मंगलवार से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट को तीसरी बार जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी. पिछले साल साइना ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया था. इस साल टूर्नामेंट में साइना को शीर्ष वरीयता हासिल है. रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु इसमें हिस्सा नहीं ले रही हैं, ऐसे में साइना के लिए यह खिताबी जीत का रास्ता थोड़ा आसान हो गया है. इस साल अप्रैल में ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली साइना ने 2014 और 2016 में खिताबी जीत हासिल की थी. वह इस टूर्नामेंट को दो बार जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं.
यह भी पढ़ें: 'गुरु' गोपीचंद को पीवी सिंधु और साइना नेहवाल से है यह उम्मीद...
महिला वर्ग में साइना का सामना पहले दौर में ऑस्ट्रेलिया की लुइसा मा से होगा. इसके अलावा, इसमें रितुपुर्णा दास, श्री कृष्ण प्रिया कुदारावल्ली, साई उत्तेजथा राव चुक्का और वैष्णवी रेड्डी जाक्का भी टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं. पुरुष वर्ग में नजर डालें तो मौजूदा विजेता किदांबी श्रीकांत अपने खिताब को बचाने के लिए बैडमिंटन कोर्ट पर नहीं उतर पाएंगे. वह इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. हालांकि, एचएस प्रणय को टॉप सीड मिली है. उनके साथ चौथी सीड प्राप्त कर समीर वर्मा, करन राजन राजाराजन, परुपल्ली कश्यप, आरएमवी गुरसाईदत्त, अजय जयराम, शुभांकर डे, लक्ष्य सेन, राहुल यादव चिट्टाबोइना और बीसाई प्रणीत भी भारतीय चुनौती पेश करेंगे.
वीडियो: नंबर वन बैडमिंटन खिलाड़ी बनना चाहती हैं साइना नेहवाल
श्रीकांत इस टूर्नामेंट को जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी थे. उनकी अनुपस्थिति में प्रणय, प्रणीत और कश्यप के पास खिताबी जीत हासिल करने का मौका है. पुरुष युगल वर्ग में भारत की चार जोड़ियां हिस्सा लेंगी. इसमें आठवीं सीड के साथ फ्रांसिस अल्विन-के. नंदगोपाल, तीसरी सीड के साथ मनु अत्री-बी. रेड्डी सुमित, सातवीं सीड के साथ एम.आर. अर्जुन-रामचंद्रन श्लोक, रोहन कपूर-शिवम शर्मा की जोड़ियां शामिल हैं. महिला युगल वर्ग में जाकमपुड्डी मेघना और एस. पूर्विशा राम की एकमात्र जोड़ी भारतीय चुनौती पेश करेगी. मिश्रित युगल वर्ग में तीसरी सीड के साथ प्रणव जैरी चोपड़ा-एन. सिक्की रेड्डी, शिवम शर्मा-पूर्विशा और रोहन कपूर-कुहू गर्ग की जोड़ियां भारतीय चुनौती पेश करेंगी. (इनपुट: आईएएनएस )
यह भी पढ़ें: 'गुरु' गोपीचंद को पीवी सिंधु और साइना नेहवाल से है यह उम्मीद...
महिला वर्ग में साइना का सामना पहले दौर में ऑस्ट्रेलिया की लुइसा मा से होगा. इसके अलावा, इसमें रितुपुर्णा दास, श्री कृष्ण प्रिया कुदारावल्ली, साई उत्तेजथा राव चुक्का और वैष्णवी रेड्डी जाक्का भी टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं. पुरुष वर्ग में नजर डालें तो मौजूदा विजेता किदांबी श्रीकांत अपने खिताब को बचाने के लिए बैडमिंटन कोर्ट पर नहीं उतर पाएंगे. वह इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. हालांकि, एचएस प्रणय को टॉप सीड मिली है. उनके साथ चौथी सीड प्राप्त कर समीर वर्मा, करन राजन राजाराजन, परुपल्ली कश्यप, आरएमवी गुरसाईदत्त, अजय जयराम, शुभांकर डे, लक्ष्य सेन, राहुल यादव चिट्टाबोइना और बीसाई प्रणीत भी भारतीय चुनौती पेश करेंगे.
वीडियो: नंबर वन बैडमिंटन खिलाड़ी बनना चाहती हैं साइना नेहवाल
श्रीकांत इस टूर्नामेंट को जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी थे. उनकी अनुपस्थिति में प्रणय, प्रणीत और कश्यप के पास खिताबी जीत हासिल करने का मौका है. पुरुष युगल वर्ग में भारत की चार जोड़ियां हिस्सा लेंगी. इसमें आठवीं सीड के साथ फ्रांसिस अल्विन-के. नंदगोपाल, तीसरी सीड के साथ मनु अत्री-बी. रेड्डी सुमित, सातवीं सीड के साथ एम.आर. अर्जुन-रामचंद्रन श्लोक, रोहन कपूर-शिवम शर्मा की जोड़ियां शामिल हैं. महिला युगल वर्ग में जाकमपुड्डी मेघना और एस. पूर्विशा राम की एकमात्र जोड़ी भारतीय चुनौती पेश करेगी. मिश्रित युगल वर्ग में तीसरी सीड के साथ प्रणव जैरी चोपड़ा-एन. सिक्की रेड्डी, शिवम शर्मा-पूर्विशा और रोहन कपूर-कुहू गर्ग की जोड़ियां भारतीय चुनौती पेश करेंगी. (इनपुट: आईएएनएस )
Featured Video Of The Day
Naxal Encounter: Chhattisgarh में सुरक्षाबलों ने ढेर किए 27 नक्सली, अबूझमाड़ के घने जंगलों में NDTV