सौरव और गुरुसाई क्वार्टर फाइनल में

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
फटाफट पढ़ें

सौरव वर्मा और गुरुसाई दत्त इंडिया ओपन सुपर सीरीज-2011 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुषों के एकल मुकाबलों के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।

क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली: भारत के क्वालीफाईंग खिलाड़ी सौरव वर्मा और गुरुसाई दत्त इंडिया ओपन सुपर सीरीज-2011 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुषों के एकल मुकाबलों के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। इन दोनों के अलावा कोई अन्य भारतीय खिलाड़ी या जोड़ीदार अंतिम-16 की बाधा नहीं पार कर सका। क्वालीफाईंग के जरिए मुख्य दौर में जगह बनाने वाले सौरव ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए जहां अंतिम-8 दौर में मलेशिया के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त खिलाड़ी चोंग वेई ली से भिड़ने का अवसर प्राप्त किया वहीं महिलाओं के युगल वर्ग में ज्वाला गुट्टा तथा अश्विनी पोनप्पा और पुरुष एकल में पुरुपल्ली कश्यप को हार का सामना करना पड़ा। सौरव ने गुरुवार को खेले गए पुरुषों के दूसरे दौर के एकल मुकाबले में जापान के केनिची टोगो को पराजित किया। सौरव ने प्रतियोगिता के सातवीं वरीयता प्राप्त टोगो पर 21-19, 18-21, 21-11 से जीत दर्ज की। दूसरी ओर, गुरुसाई ने बेल्जियम के युहान तान को 21-13, 14-21, 21-13 से हराकर अंतिम-8 में जगह बनाई लेकिन कश्यप इंडोनेशिया के स्टार खिलाड़ी तौफीक हिदायत से 17-21, 19-21 से हार गए। हिदायत ने पहले दौर में भारत के अनूप श्रीधर को पराजित किया था। बुधवार को पहले दौर में एथेंस ओलम्पिक में कांस्य पदक जीत चुके इंडोनेशिया के सोनी ड्वी कुनकोरो को हराने वाले सौरव ने सीरी फोर्ट स्टेडियम में टोगो को मात देने के लिए एक घंटे का वक्त लिया। सौरव ने फरवरी में गुजरात में आयोजित अखिल भारतीय सीनियर रैंकिंग टूर्नामेंट जीता था। कुनकोरो को हराने के बाद सौरव की खुशी देखने लायक थी। सौरव ने कहा, "टोगो को हराने के बाद मेरा आत्मविश्वास चरम पर है। कुनकोरो की तरह मैं टोगो के कद से भी घबराया नहीं। मैंने खुद की काबिलियत पर भरोसा करते हुए श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। मैं इस जीत से बेहद खुश हूं।" मध्य प्रदेश निवासी सौरव अपना पहला सुपर सीरीज टूर्नामेंट खेल रहे हैं। सौरव ने मंगलवार को आयोजित क्वालीफाईंग मुकाबलों में जीत हासिल करते हुए मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई है। क्वालीफाईंग में सौरव ने मलेशिया के चुंग सिएन तांग और अपने ही देश के निगेल दोसा को हराया था। अगले दौर में सौरव का सामना टूर्नामेंट के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त खिलाड़ी मलेशिया के चोंग वेई ली से होगा। ली ने पहले दौर में भारत के अजय जयराम को हराया था जबकि गुरुवार को खेले गए दूसरे दौर के मुकाबले में उन्होंने कोरिया के हुन ली को 21-12, 21-13 से पराजित किया। दूसरी ओर, गुरुसाई शुक्रवार को होने वाले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हांगकांग के युन हू से भिड़ेंगे। हू को इस टूर्नामेंट में आठवीं वरीयता दी गई है। हू ने दूसरे दौर में अपने ही देश के यान कित चान को 21-16 21-14 से पराजित किया। मिश्रित युगल वर्ग में भारत के अक्षय दिवाकर और प्रांड्या गडरे की जोड़ी अपना दूसरे दौर का मुकाबला हार गई। प्रांड्या और अक्षय को मलेशिया के पेंग सून चान और लियू यिंग गोह ने 18-21, 24-22, 12-21 से पराजित किया। महिला युगल में गुट्टा और पोनपप्पा को मलेशिया के एई हुई चान और पेई टी वांग की जोड़ी से 20-22, 18-21 से हार मिली। ख्रिताब की दावेदार मानी जा रही यह जोड़ी अपने प्रतिद्वंद्वियों के सामने 33 मिनट ही टिक सकी। बुधवार को अनूप और साइना नेहवाल तथा गुरुवार को गुट्टा-पोनप्पा तथा कश्यप जैसे दिग्गजों की पराजय के बाद अब शुक्रवार को सौरव तथा गुरुसाई के रूप में सिर्फ दो भारतीय सिरी फोर्ट स्टेडियम में खेलते नजर आएंगे।
Featured Video Of The Day
Jagannath Puri Rath Yatra Stampede: पुरी में भगदड़ मची, रथ के सामने हुआ हादसा, कई श्रद्धालु घायल