चंडीगढ़:
हरियाणा सरकार ने बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, जिम्नास्ट दीपा कर्मकार, धावक ललिता बाबर को ओलिंपिक खेलों में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है. चंडीगढ़ में जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, ये घोषणाएं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने की.
रियो में बैडमिंटन स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाली सिंधु को 50 लाख रुपये नकद पुरस्कार दिया जाएगा, जबकि ललिता बाबर और दीपा कर्मकार दोनों को 15-15 लाख रुपये की नकद राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी.
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि रियो में कांस्य पदक जीतने वाली साक्षी मलिक के कोच को भी 10 लाख रुपये की राशि दी जाएगी. मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि हरियाणा से बाहर की इन ओलिंपिक खिलाड़ियों को पुरस्कार देने का यह फैसला समूचे देश की लड़कियों को खेल में आगे बढ़ने और राष्ट्र का गौरव बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगा.
राज्य सरकार की खेल नीति को ध्यान में रखते हुए साक्षी मलिक को ढाई करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा. नीति के तहत ओलिंपिक में हरियाणा से स्वर्ण पदक विजेता को छह करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को चार करोड़ और कांस्य पदक विजेता को ढाई करोड़ रुपये दिए जाते हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
रियो में बैडमिंटन स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाली सिंधु को 50 लाख रुपये नकद पुरस्कार दिया जाएगा, जबकि ललिता बाबर और दीपा कर्मकार दोनों को 15-15 लाख रुपये की नकद राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी.
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि रियो में कांस्य पदक जीतने वाली साक्षी मलिक के कोच को भी 10 लाख रुपये की राशि दी जाएगी. मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि हरियाणा से बाहर की इन ओलिंपिक खिलाड़ियों को पुरस्कार देने का यह फैसला समूचे देश की लड़कियों को खेल में आगे बढ़ने और राष्ट्र का गौरव बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगा.
राज्य सरकार की खेल नीति को ध्यान में रखते हुए साक्षी मलिक को ढाई करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा. नीति के तहत ओलिंपिक में हरियाणा से स्वर्ण पदक विजेता को छह करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को चार करोड़ और कांस्य पदक विजेता को ढाई करोड़ रुपये दिए जाते हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
'यह मेरा आख़िरी बुलेटिन है...' Nidhi Kulpati ने 35 साल के सफर को याद कर NDTV को कहा अलविदा