टूर्नामेंट में वापसी के इरादे से उतरेगा डेयर डेविल्स

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में लीग मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ दिल्ली डेयर डेविल्स की टीम जीत दर्जकर टूर्नामेंट में वापसी करना चाहेगी।
New Delhi: फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में आईपीएल के चौथे संस्करण के अंतर्गत शनिवार को खेले जाने वाले लीग मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ दिल्ली डेयर डेविल्स की टीम जीत दर्जकर टूर्नामेंट में वापसी करना चाहेगी। दो बार सेमीफाइनल में पहुंच चुकी डेयर डेविल्स की टीम आईपीएल-4 में अब तक अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रही है। दूसरी ओर, पंजाब की टीम लगातार चौथा मुकाबला जीतकर अपनी दावेदारी और पुख्ता करना चाहेगी। डेयर डेविल्स और पंजाब ने इस प्रतियोगिता में हार के साथ शुरुआत की है। डेयर डेविल्स ने शुरुआती दो मुकाबले गंवाकर पुणे वॉरियर्स के साथ खेले गए तीसरे मैच में तीन विकेट से जीत हासिल की थी, वहीं चौथे मुकाबले में उसे डेक्कन चार्जर्स ने 16 रनों से हराया था। पंजाब ने पहले मुकाबले में हार से सबक लेते हुए अगले तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है। सहवाग की कप्तानी में डेयर डेविल्स इस मुकाबले को जीतकर अंक तालिका में ऊपर आना चाहेगा। डेयर डेविल्स की ओर से विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और वीरेंद्र सहवाग ने अपने शानदार फॉर्म में आने के संकेत दे दिए हैं, वहीं मध्यक्रम में हरफनमौला वेणुगोपाल राव, एरॉन फिंच, नमन ओझा, योगेश नागर और मैथ्यू वेड जैसे धुरंधर बल्लेबाज हैं जो अपनी बल्लेबाजी से कभी भी मैच का रुख मोड़ सकते हैं। वार्नर ने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 51 रनों की पारी खेली थी, लेकिन इस मुकाबले को डेयर डेविल्स हार गया था। कप्तान सहवाग के लिए उनके गेंदबाजों का खराब फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है। इरफान पठान और उमेश यादव अब तक असरहीन रहे हैं, जबकि मोर्ने मोर्केल, अजित अगरकर, एंड्रयू मैक्डोनाल्ड और वरुण एरॉन विकल्प के रूप में मौजूद रहेंगे। दूसरी ओर, पंजाब को तेज शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी कप्तान एडम गिलक्रिस्ट और सलामी बल्लेबाज पॉल वाल्थटी के कंधों पर होगा। वाल्थटी इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में हैं और उनसे टीम को काफी उम्मीदें हैं। वाल्थटी ने इस प्रतियोगिता में अब तक चार मुकाबले खेले हैं और उन्होंने 82.33 की औसत से 247 रन बनाए हैं। आईपीएल के मौजूदा सत्र में वाल्थटी सर्वाधिक रन बनाने के मामले में शीर्ष पर हैं। मध्यक्रम में शॉन मार्श, दिनेश कार्तिक, अभिषेक नायर, सनी सिंह और रेयान मैक्लॉरेन जैसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं जो टीम को मजूबती प्रदान करेंगे।
Featured Video Of The Day
Pollachi Sexual Assault Case: सभी 9 आरोपियों को मिली आजीवन कारावास की सजा, पीड़ितों को मिला न्याय