लुइ ऑर्मस्ट्रांग मैदान में दूसरे दौर के मैच के दौरान एक ड्रोन स्टैंड में जा गिरा
नई दिल्ली:
यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के एक मैच के दौरान ऊपर मंडरा रहा ड्रोन स्टेडियम में जा गिरा। इसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी, लेकिन लुइ ऑर्मस्ट्रांग मैदान में दूसरे दौर के मैच के दौरान ऐसा ही हुआ।
इटली की 26वीं वरीयता प्राप्त फ्लेविया पेनेटा और रोमानिया की मोनिका निकोलेस्कु के बीच मुक़ाबला चल रहा था, तभी एक ड्रोन दर्शकों के स्टैंड में आ गिरा। इस वजह से मैच थोड़ी देर तक के लिए रुक गया और अफरातफरी का माहौल बन गया। हालांकि पुलिस और सुरक्षा अधिकारियों ने जल्द ही हालात को सामान्य बना लिया। बाद में पेनेटा ने इस मुक़ाबले में निकूलेसकू को 6-1, 6-4 से हराया।
मैच के बाद पेनेटा ने कहा कि उन्होंने ड्रोन की आवाज सुनी थी, लेकिन इस बात को लेकर निश्चिंत नहीं थी कि ये ड्रोन ही होगा। पेनेटा ने ये भी माना कि वे हादसे के वक्त डर गई थीं। अमेरिकी टेनिस एसोसिएशन के प्रवक्ता क्रिस विडमेयर ने कहा इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। न्यूयॉर्क पुलिस विभाग इस मामले की जांच कर रही है। इस तरह का एक वाकया हाल ही में विम्बलडन के दौरान भी देखने को मिला था।
इटली की 26वीं वरीयता प्राप्त फ्लेविया पेनेटा और रोमानिया की मोनिका निकोलेस्कु के बीच मुक़ाबला चल रहा था, तभी एक ड्रोन दर्शकों के स्टैंड में आ गिरा। इस वजह से मैच थोड़ी देर तक के लिए रुक गया और अफरातफरी का माहौल बन गया। हालांकि पुलिस और सुरक्षा अधिकारियों ने जल्द ही हालात को सामान्य बना लिया। बाद में पेनेटा ने इस मुक़ाबले में निकूलेसकू को 6-1, 6-4 से हराया।
मैच के बाद पेनेटा ने कहा कि उन्होंने ड्रोन की आवाज सुनी थी, लेकिन इस बात को लेकर निश्चिंत नहीं थी कि ये ड्रोन ही होगा। पेनेटा ने ये भी माना कि वे हादसे के वक्त डर गई थीं। अमेरिकी टेनिस एसोसिएशन के प्रवक्ता क्रिस विडमेयर ने कहा इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। न्यूयॉर्क पुलिस विभाग इस मामले की जांच कर रही है। इस तरह का एक वाकया हाल ही में विम्बलडन के दौरान भी देखने को मिला था।
Featured Video Of The Day
Nizar Qabbani की कविता ‘मुहब्बत के हाशिए पर’: प्रेम की असंभवता और संवेदनशीलता की गहरी व्याख्या