सुपर किंग्स और मुम्बई के बीच होगी टक्कर

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें

चेन्नई सुपर किंग्स चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत मुम्बई इंडियंस के खिलाफ करेगा।

क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चेपक: मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत मुम्बई इंडियंस के खिलाफ शनिवार को चेपक स्थित एमए चिदम्बरम स्टेडियम में करेगा। इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है। महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में सुपर किंग्स ने पिछले वर्ष चैम्पियंस लीग और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का खिताब अपने नाम किया था। नियमित कप्तान सचिन तेंदुलकर का चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर होना मुम्बई इंडियंस के तगड़ा झटका है। मुम्बई इंडियंस की टीम से तेंदुलकर सहित कुल आठ खिलाड़ी चोट के कारण बाहर हो गए हैं। ऐसे में चोटिल खिलाड़ियों के स्थानापन्न को ढूंढना टीम के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती है हालांकि राहत की बात यह है कि आयोजकों ने चार की बजाए पांच विदेशी खिलाड़ियों के साथ मुम्बई इंडियंस को मैदान पर उतरने की अनुमति दे दी है। आईपीएल के चौथे संस्करण में मुम्बई इंडियंस  के लिए खेल चुके तेंदुलकर, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, अली मुर्तजा, मुनाफ पटेल, धवल कुलकर्णी, आदित्य तारे और पवन सुयाल इस वर्ष चैम्पियंस लीग में नहीं खेल रहे हैं। मुम्बई इंडियंस को हरफनमौला एंड्रयू सायमंड्स, दिलहारा फर्नाडो, राजगोपाल सतीश, सरुल कंवर और अबू नेचिम अहमद के साथ इस टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति दी गई है। मुम्बई इंडियंस की बल्लेबाजी एडेन ब्लीजार्ड, अम्बाती रायडू, तिरूमासेथी सुमन, केरॉन पोलार्ड और सायमंड्स के आसपास रहेगी जबकि तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी लसिथ मलिंगा, फर्नाडो, जेम्स फ्रेंकलिन और पोलार्ड के कंधों पर होगी। स्पिन की बागडोर कार्यवाहक कप्तान हरभजन सिंह सम्भालेंगे। दूसरी ओर, सुपर किंग्स की बल्लेबाजी का दारोमदार मुरली विजय, सुरेश रैना, धोनी, सुब्रह्मण्यम बद्रीनाथ, माइकल हसी, अनिरूद्ध श्रीकांत और हरफनमौला एल्बी मोर्कल पर होगा वहीं तेज गेंदबाजी का आक्रमण डग बोलिंगर, नुवान कुलासेकरा और मोर्कल सम्भालेंगे जबकि स्पिन गेंदबाज के रूप में रविचंद्रन अश्विन, शादाब जकाती और सूरज रणदीव सुपर किंग्स के पास अच्छे विकल्प हैं। मध्यम गति के गेंदबाज टिम साउदी का बाहर होना सुपर किंग्स के लिए तगड़ा झटका है।
Featured Video Of The Day
Social Media Ban in Nepal: सोशल मीडिया भस्मासुर बनता जा रहा है? | Khabron Ki Khabar Full EP
Topics mentioned in this article