लिंग परिवर्तन करवाने वाली कैटलिन जेनर से ओलिंपिक मेडल की वापसी की मांग

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कैटलिन जेनर की फाइल फोटो
नई दिल्ली: पूर्व एथलीट ब्रूस जेनर को अपना लिंग परिवर्तन कराए दो दिन भी नहीं बीते हैं कि उनके ओलिंपिक मेडल की वापसी की मांग शुरू हो गई है। ब्रूस जेनर ने अपना लिंग परिवर्तन करा कर खुद को कैटलिन जेनर के तौर पर एक मैग्जीन के कवर पर पेश किया है।

इसके बाद से ही जेनर से ओलिंपिक मेडल की वापसी की मांग शुरू हो गई है। ब्रूस जेनर ने 1976 के ओलिंपिक में डेकाथलन में गोल्ड मेडल जीता था।

पदक वापसी की मांग करने वालों का कहना है कि खुद में महिला मानते हुए भी जेनर का पुरुष इवेंट में हिस्सा लेना नियमों का उल्लंघन था।

जेनर से पदक वापसी की मांग वाले अभियान में अब तक 2000 से ज्यादा लोग हस्ताक्षर भी कर चुके हैं। ट्विटर पर भी जेनर के विरोध में #givebackthegold नाम से अभियान चलाया जा रहा है।

वहीं दूसरी ओर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा सहित दूसरे सेलिब्रेटी ने जेनर की प्रशंसा की है।
Featured Video Of The Day
PMR Day: Joint Pain, Stroke, पुरानी बीमारी? AIIMS के Doctor से जानिए एक इलाज | NDTV India