क्वींस क्लब चैम्पियनशिप : पेस-भूपति क्वार्टर फाइनल में

विज्ञापन
Read Time: 1 min
फटाफट पढ़ें

भारत के लिएंडर पेस और महेश भूपति की जोड़ी क्वींस क्लब में जारी एगॉन टेनिस चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है।

क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
लंदन: भारत के लिएंडर पेस और महेश भूपति की जोड़ी क्वींस क्लब में जारी एगॉन टेनिस चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। 'इंडियन एक्सप्रेस' के नाम से विख्यात पेस और भूपति की जोड़ी ने पुरुषों की युगल स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन के कोलिन फ्लेमिंग और रॉस हचनिस की जोड़ी को 6-4, 1-6, 15-13 से पराजित किया। भारतीय जोड़ी का क्वार्टर फाइनल में मुकाबला स्लोवाकिया के गैरवरीयता प्राप्त फिलिप पोलासेक और इगोर जेलेनाय की जोड़ी से होगा। फिलिप और इगोर ने दक्षिण अफ्रीका के वेस्ले मूडी और बेल्जियम के डिक नॉरमेन की जोड़ी को 4-6, 6-3, 10-5 से शिकस्त देकर अंतिम-8 में जगह बनाई है।
Featured Video Of The Day
Maharashtra में हो रहे हिंदी भाषा विवाद पर Dinesh Lal Yadav Nirahua ने क्या कहा? | HindiControversy
Topics mentioned in this article