बैडमिंटन : जापान की ओकुहारा ने जीता ऑस्ट्रेलिया ओपन महिला सिंगल्स खिताब

जापान की नोजोमी ओकुहारा ने रविवार को अपने ही देश की अकाने यामागुची को हराते हुए ऑस्ट्रेलिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट का महिला एकल खिताब जीत लिया.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
गैरवरीय ओकुहारा ने तीसरी वरीय यामागुची को चौंका दिया (फाइल फोटो)
सिडनी: जापान की नोजोमी ओकुहारा ने रविवार को अपने ही देश की अकाने यामागुची को हराते हुए ऑस्ट्रेलिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट का महिला एकल खिताब जीत लिया. गैरवरीय ओकुहारा ने चौंकाने वाला परिणाम देते हुए तीसरी वरीय यामागुची को एक घंटे सात मिनट तक चले मुकाबले में 21-12, 21-23, 21-17 से हराया.

यह इन दोनों के बीच 12वां मुकाबला था. ओकुहारा ने आठ मैच जीते हैं. उच्च वरीय होने के बावजूद यामागुची को अब तक चार मैचों में ही जीत मिल सकी है.

महिला डबल्स खिताब जापान की मिसाकी मात्सीतोमो और अयाका ताकाहाशी की जोड़ी ने डेनमार्क की केमिला जुल और क्रिस्टीयाना पेडेरसन को 21-10, 21-13 से हराकर जीता.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
News Reels: कांवड़ियों ने मचाया हुड़दंग | लखनऊ में थूक जिहाद को लेकर विवाद | तेज बहाव में बह गई कार
Topics mentioned in this article