धोनी और बिंद्रा से समय चाहती है सेना

विज्ञापन
Read Time: 1 min
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
धोनी और अभिनव बिंद्रा से सेना जल्द से जल्द समय चाहती है ताकि वह उन्हें लेफ्टिनेंट कर्नल के पद से सम्मानित कर सके।
New Delhi: सेना भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और स्टार निशानेबाज अभिनव बिंद्रा से जल्द से जल्द समय चाहती है ताकि वह उन्हें लेफ्टिनेंट कर्नल के पद से सम्मानित कर सके। प्रादेशिक सेना के अधिकारी ने कहा, हम इन दोनों को इस पद से सम्मानित करने के लिए इसी महीने समारोह आयोजित करना चाहते हैं। हमने उनसे जितनी जल्दी हो सके इस समारोह में उपस्थित होने का आग्रह किया है। दोनों खिलाड़ियों को कमीशन देने के फैसले के बाद धोनी ने नौ अक्तूबर को यहां प्रादेशिक सेना के एक समारोह में भाग लिया था।
Featured Video Of The Day
PM Modi Speech: Pakistan की कुटाई से लेकर गिड़गिड़ाने तक...परमाणु धमकी से POK तक...PM के 10 'प्रहार'