तेलंगाना के कुमुरमभीम आसिफाबाद जिले के आदिवासी क्षेत्र में एक महीने के भीतर एक और अनोखी घटना सामने आई, जहां एक युवक ने एक ही मंडप में दो महिलाओं से शादी रचाई. जैनूर मंडल के अड्डेसर गांव के रामभाबाई-बद्रुशव के दूसरे बेटे अथरम चत्रुशव की ये अनोखी शादी अब सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गई है. चत्रुशव को पिछले चार साल से अपने ही गांव की एक युवती से प्रेम था. वहीं, पिछले एक साल से वे केरमेरी मंडल के सांगी गांव की अपनी एक रिश्तेदार युवती के भी प्रेम में थे.
हाल ही में, 15 दिन पहले दूसरी युवती के साथ उनकी शादी की बातचीत शुरू हुई, जब इसकी जानकारी पहली युवती को हुई, तो उन्होंने राय सेंटर (स्थानीय समुदाय केंद्र) का रुख किया. राय सेंटर के बुजुर्गों और परिवार वालों की मौजूदगी में दोनों युवतियों ने चत्रुशव से शादी करने का फैसला किया. इसके बाद शादी के निमंत्रण पत्र छपवाए गए और एक ही समारोह में दोनों युवतियों के साथ चत्रुशव का विवाह संपन्न हुआ. इस घटना ने स्थानीय समुदाय में चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां प्रेम और सामाजिक समझौते ने एक अनोखा उदाहरण पेश किया.
इससे पहले भी तेलंगाना के कोमाराम भीम आसिफाबाद जिले में एक अनोखी शादी हुई थी. तब सूर्यदेव नामक व्यक्ति ने एक ही समय में दो महिलाओं, लाल देवी और झलकारी देवी से शादी की. उसने एक ही शादी के निमंत्रण कार्ड पर दोनों दुल्हनों के नाम छपवाए और एक भव्य समारोह का आयोजन भी किया था. शादी के एक वीडियो में दोनों महिलाएं एक पुरुष का हाथ थामे हुए दिखाई दे रही थी, जबकि तीनों परिवार, रिश्तेदारों और गांववालों की मौजूदगी में रस्में निभा रहे हैं. बैकग्राउंड में ढोल की आवाज सुनाई दे रही है.