केरल पुलिस ‘समाधि लेने वाले’ गोपन स्वामी का शव कब्र से निकालेगी

जिस स्थान पर स्वामी के परिवार द्वारा उनके समाधि लिये जाने का दावा किया गया है, उस जगह की खुदाई आरडीओ की मौजूदगी में की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तिरुवनंतपुरम:

तिरुवनंतपुरम पुलिस 69 वर्षीय गोपन स्वामी की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए उनके शव को कब्र से निकालेगी. मृतक के परिवार ने दावा किया था कि उन्होंने समाधि ली है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि नेय्याट्टिनकारा पुलिस को राजस्व प्रभागीय अधिकारी (आरडीओ) से सोमवार को गोपन स्वामी के शव को पोस्टमार्टम के लिए बाहर निकालने का आदेश मिला है, जिन्हें संदिग्ध परिस्थितियों में दफनाया गया था.

स्वामी के परिवार का क्या दावा

अधिकारी ने बताया कि जिस स्थान पर स्वामी के परिवार द्वारा उनके समाधि लिये जाने का दावा किया गया है, उस जगह की खुदाई आरडीओ की मौजूदगी में की जाएगी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, कार्रवाई शुरू करने के लिए अधिकारियों के जल्द ही तथाकथित समाधि स्थल पर पहुंचने की उम्मीद है. यह घटना उस समय सामने आई जब स्वामी के घर के पास पोस्टर लगाए गए जिसमें कहा गया कि ‘‘गोपन स्वामी ने समाधि ले ली है.''

शव को कब्र से निकालने का फैसला

स्थानीय निवासियों ने उनकी मौत पर संदेह जताया और शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया और आगे की जांच के लिए शव को कब्र से निकालने का फैसला किया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शव बरामद होने पर पोस्टमार्टम के लिए भी भेजने का अनुरोध किया गया है. गोपन स्वामी के बेटे राजसेनन का दावा है कि उनके पिता शुक्रवार रात करीब साढ़े 11 बजे उसी स्थल पर गए और समाधि ले ली.

Advertisement

पड़ोसियों ने क्या कुछ बताया

उन्होंने एक टेलीविजन समाचार चैनल को बताया था कि गोपन स्वामी ने परिवार को कहा था उनके शव को लोगों से दूर रखा जाए और उन्हें कब्र में दफनाया जाए. हालांकि, पड़ोसियों ने टेलीविजन चैनलों को बताया कि गोपन स्वामी कई बीमारियों से पीड़ित होने के कारण बिस्तर पर ही रहते थे. पुजारी गोपन स्वामी ने ही विशेष समाधि स्थल बनवाया था और उन्होंने नेय्याट्टिनकारा के कावुविलकम में अपनी संपत्ति पर एक मंदिर भी बनवाया था.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Weather Update: बिजली क्यों गिरती है और उससे बचने के लिए आपक क्या करें, क्या न करें? | Thunderstorm
Topics mentioned in this article