वजन घटाने के लिए 'जल व्रत' की सनक ने ले ली युवती की जान, पढ़िए पूरा मामला

केरल के कन्नूर में एक लड़की वजन घटाने के चक्कर में जान गंवा बैठी. उसने ऑनलाइन सलाह से प्रभावित होकर ऐसी डाइट अपनाई कि सही से खाना खाना भी छोड़ दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कन्नूर:

फिट रहने की हसरत किस शख्स की नहीं होती, यही वजह है कि लोग वजन घटाने के लिए क्या कुछ नहीं करते. कोई जी तोड़-मेहनत कर खूब पसीना बहाता है तो कोई खास किस्म की डाइट लेता है. केरल से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक लड़की ने वजन कम करने के लिए ऐसा तरीका आजमाया कि उसकी जान चली गई. केरल के कन्नूर के मेरुवंबायी की रहने वाली 19 साल की श्रीनंदा की एनोरेक्सिया नर्वोसा (anorexia nervosa) नाम की बीमारी से मौत हो गई.

1 साल से खाना सही से नहीं खा रही थी लड़की

एनोरेक्सिया नर्वोसा दरअसल एक खाने से जुड़ी बीमारी है, जिसमें वजन बढ़ने का डर सताता रहता है. श्रीनंदा का इलाज थलसेरी कोऑपरेटिव अस्पताल में चल रहा था, जहां शनिवार को उसने दम तोड़ दिया. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक श्रीनंदा पझाशिराजा NSS कॉलेज, मट्टन्नूर में फर्स्ट ईयर की छात्रा थीं. उसकी फैमिली ने बताया कि वह पिछले एक साल से ठीक से खाना नहीं खा रही थी क्योंकि उसे वजन बढ़ने की चिंता थी.

ऑनलाइन बताई गई सलाह से चली गई जान

लड़की ने वजन बढ़ने के डर से खाना छोड़ दिया था और एक्सरसाइज ज्यादा कर रही थी. वो ऑनलाइन बताई गई डाइट चार्ट को प्लान फॉलो कर थी और वाटर फास्टिंग पर थी. उसने लगभग एक साल तक भोजन से परहेज किया और मुख्य रूप से पानी पर जीवित थी. डॉ. नागेश प्रभु, जो थलसेरी कोऑपरेटिव अस्पताल में श्रीनंदा का इलाज कर रहे थे. उन्होंने बताया कि वह 10 दिनों से अस्पताल में भर्ती थी.

Advertisement

इलाज कर रहे डॉक्टर ने क्या कुछ बताया

जब लड़की को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, तब उसकी ब्लड प्रेशर और पल्स बहुत कम थी. उसका ब्लड शुगर लेवल सिर्फ 40-50 था (जो सामान्य से काफी कम है). साथ ही उसका इलेक्ट्रोलाइट लेवल (शरीर में जरूरी खनिज) भी बहुत कम था. पेट और आंत सहित कई आंतरिक अंगों को गंभीर नुकसान हो चुका था.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan Train Hijack: Balochistan में अगवा ट्रेन छुड़ा ली गई: पाकिस्तान सेना के सूत्रों का दावा