तमिलनाडु: सोशल मीडिया पर की दोस्ती, घर बुलाकर 17 साल की लड़की से गैंगरेप; 7 स्टूडेंट गिरफ्तार

रविवार को लड़की की दादी ने उक्कदम पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद मामले की जांच शुरू की गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गैंगरेप मामले में विपक्ष के निशाने पर सरकार
कोयंबटूर:

कोयंबटूर में एक 17 वर्षीय लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. उक्कदम पुलिस ने इस मामले में सभी 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जो एक निजी कॉलेज के छात्र हैं. सभी पर POCSO अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. पुलिस ने बताया कि सातों में से एक ने सोशल मीडिया पर लड़की से दोस्ती की और उसे एक घर पर मिलने के लिए बुलाया, जहां लड़की के साथ गैंगरेप किया.

दादी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट कराई थी दर्ज

रविवार को लड़की की दादी ने उक्कदम पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद मामले की जांच शुरू की गई. सोमवार की सुबह लड़की वापस लौट आई. जब लड़की से पुलिस ने पूछताछ की तब उसने अपनी आपबीती बताई. बताया जा रहा है कि लड़की अपनी दादी के साथ रह रही थी और उसके माता-पिता और भाई-बहन घर से बाहर थे. पुलिस ने यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया.

पुलिस की गिरफ्त में 7 कॉलेज स्टूडेंट

मंगलवार को सभी सात छात्रों को कुनियामुथुर स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया. इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपियों की उम्र 19 और 20 साल के बीच है.  घटना पर दुख व्यक्त करते हुए AIADMK महासचिव एडप्पादी के पलानीस्वामी ने कहा कि यह 'बेहद दुखद' है कि 'स्टालिन मॉडल DMK सरकार' के तहत, तमिलनाडु युवा लड़कियों के लिए भी असुरक्षित राज्य बन रहा है.

बीजेपी नेता ने सरकार को घेरा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक पोस्ट में उन्होंने गिरफ्तार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. बीजेपी के राज्य प्रमुख के अन्नामलाई ने कहा कि 'सात छात्रों द्वारा गैंगरेप बेहद चौंकाने वाला है.' उन्होंने 'X' पर एक पोस्ट में कहा कि निर्भया कांड से पूरा देश हिल गया था, लेकिन तमिलनाडु में हर दिन महिलाएं, लड़कियां, छात्राएं, महिला पुलिस अधिकारी और महिला सरकारी अधिकारी पूरी तरह असुरक्षित है

Featured Video Of The Day
Bareilly Violence: हिंसा करने वालों का CM Yogi का मैसेज! | UP News | Maulana Tawqir Raza | Yop News
Topics mentioned in this article