सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग चमत्कार कह रहे हैं. दरअसल, मामला ये है कि छत्तीसगढ़ में एक ऐसी ज़मीन मिली है, जहां की मिट्टी स्पंज की तरह है. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखकर चकित हो रहे हैं. मिट्टी पर लोग स्प्रिंग की तरह कूद रहे हैं.
देखें वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कई लोग मिट्टी पर कूद रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करने के बाद लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा है कि ऐसा हो सकता है. इस वीडियो को @sunilsinghceo नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है. इस वीडियो के साथ यूज़र ने एक कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में लिखा है- छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में ऐसी जमीन है जो बिना भूकंप के हिलती है। जलजली नदी के इलाके में पैर रखते ही धरती धंसती जाती है और गेंद की तरह वापस ऊपर की तरफ उठ जाती है। जमीन ऐसी है कि लोग उछलते हैं तो स्पंज की तरह हिलती है।
आपको शायद विश्वास ना हो मगर ये वीडियो कई सवाल उत्पन्न कर रहे हैं.