कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ कन्याकुमारी से शुरू करने जा रहे हैं. इसको लेकर भव्य तैयारियां की गई हैं, शहर भर में कई स्थानों में पोस्टर लगे हैं जिनमें तमिल भाषा में ‘राहुल गांधी आपका स्वागत है’ और ‘भारत जोड़ो यात्रा’ लिखा है.
- राहुल गांधी कन्याकुमारी में बुधवार शाम को समुद्री तट के निकट एक जनसभा को संबोधित करेंगे और इसके साथ ‘भारत जोड़ो यात्रा' औपचारिक शुरुआत हो जाएगी.
- हालांकि, राहुल गांधी और 118 अन्य ‘भारत यात्री' आठ सितंबर की सुबह विधिवत पदयात्रा आरंभ करेंगे.
- यह यात्रा 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से गुजरेगी और करीब 150 दिनों की इस पदयात्रा में 3,570 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी.
- कांग्रेस ने यात्रा शुरू होने से पहले कहा कि यह यात्रा भारतीय राजनीति में एक 'टर्निंग प्वाइंट' (निर्णायक मोड़) है और एक नई शुरुआत का प्रतीक है.
- पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, 'सात सितंबर 2022 एक ऐसा दिन जब देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी अब तक की सबसे लंबी पदयात्रा शुरू करेगी. आज का दिन एक शांत चिंतन और नए सिरे से संकल्प का दिन है.'
Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai की कंपनी का धोखाधड़ी वाला खेल | Chembur Financial Company Fraud Case | 5 Ki Bat