5 प्‍वाइंट न्‍यूज : विपक्ष का एकजुट करने में जुटे तेलंगाना के सीएम केसीआर ने नीतीश कुमार से की भेंट, 5 बातें

आम चुनाव 2024 के पहले विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश में जुटे तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव बुधवार को बिहार पहुंचे.

विज्ञापन
Read Time: 1 min

आम चुनाव 2024 के पहले विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश में जुटे तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव बुधवार को बिहार पहुंचे. उन्‍होंने राज्‍य के सीएम नीतीश कुमार से भेंट कर विपक्षी एकता के मुद्दे पर चर्चा की.

  1. विपक्ष के पीएम पद के उम्‍मीदवार को लेकर केसीआर ने कहा, ‘‘इन चीजों पर समय आने पर फैसला किया जाएगा. हमें कोई जल्दी नहीं है.''
  2. तेलंगाना के सीएम ने कहा, केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण कारोबारी, देश से अपना पैसा निकाल रहे हैं. 
  3. केंद्र सरकार मनमानी से फैसले कर रही. सशस्‍त्र बलों में भर्ती की ‘‘अग्निपथ'' योजना को किसी भी विपक्षी दल से परामर्श किए बिना लेकर आई. 
  4. सभी विपक्षी पार्टियां एक साथ आएंगी औऱ बीजेपी मुक्त भारत के नारे को मजबूती देंगी.
  5. KCR ने कहा कि लोग आज थर्ड फ्रंट बनाने की बात कर रहे हैं. मैं साफ कर देना चाहता हूं कि हम थर्ड फ्रंट की जगह मेन फ्रंट बनाएंगे.
Advertisement
Featured Video Of The Day
NIA ने Dr. Shaheen पर कसा शिकंजा, ठिकानों पर की छापेमारी | Delhi Blast | Al Falah
Topics mentioned in this article