5 प्वांटर्स न्यूज : PM मोदी ने शेयर की अहमदाबाद के अटल पुल की 'शानदार' PHOTOS, आज होना है उद्घाटन

विज्ञापन
Read Time: 1 min
पीएम मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं.
नई दिल्ली:

गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती नदी पर पीएम मोदी पैदलयात्रियों के लिए अटल पुल का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी ने पुल की तस्वीर शेयर करते हुए उसे 'शानदार' बताया है.

  1. इस पुल का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया है. 
  2. आकर्षक डिजाइन और एलईडी रोशनी से सुसज्जित यह पुल लगभग 300 मीटर लंबा और 14 मीटर चौड़ा है. 
  3. रिवरफ्रंट के पश्चिमी छोर पर फूलों के बाग एवं पूर्वी छोर पर बन रहे कला और संस्कृति केंद्र को जोड़ता है. 
  4. पैदल यात्रियों के अलावा, साइकिल चालक भी इस पुल का उपयोग नदी पार करने के लिए कर सकते हैं. 
  5. 2,600 मीट्रिक टन स्टील पाइप का उपयोग किया गया है और रेलिंग कांच एवं स्टील से बनाई गई है. 
     
Advertisement
Featured Video Of The Day
Viral Video: मातम में बदली Pola Festival की खुशियां, बेकाबू बैल ने 15 लोगों को कुचला! Sambhaji Nagar
Topics mentioned in this article