5-प्वाइंट न्यूज़ : यौन उत्पीड़न के आरोप में घिरे पूर्व दिग्गज हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह से जुड़ी खास बातें

एथलेटिक्स कोच की शिकायत के बाद हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
यौन उत्पीड़न के आरोप में हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

एथलेटिक्स कोच की शिकायत के बाद हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है.

  1. संदीप सिंह भारतीय राष्ट्रीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान रह चुके हैं. संदीप सिंह को एक पेनल्टी कार्नर स्पेशलिस्ट माना जाता था. जिसके कारण उन्हें "फ्लिकर सिंह" सरनेम मिला.
  2. 20 साल की उम्र में, संदीप सिंह को 2007 हॉकी विश्व कप से सिर्फ दो दिन पहले गलती से दिल्ली जाने वाली ट्रेन में गोली मार दी गई थी, जिससे उन्हें एक साल के लिए कमर से नीचे लकवा मार गया था.
  3. इस बुरे दौर से उबरकर संदीप सिंह ने खुद को भारतीय राष्ट्रीय टीम में फिर से स्थापित किया, और 2008 और 2009 के सुल्तान अजलन शाह कप में वो शीर्ष स्कोरर रहे, जिसमें भारत ने बाद में स्वर्ण पदक जीता.
  4. दिलजीत दोसांझ के साथ संदीप सिंह के जीवन पर आधारित सूरमा नामक एक बायोपिक फिल्म 2018 में रिलीज़ हुई थी. संदीप सिंह रियलिटी शो एमटीवी रोडीज़ में जज के रूप में भी दिखाई दिए.
  5. संदीप सिंह को 2019 के राज्य विधानसभा चुनावों में बीजेपी के टिकट पर हरियाणा के पिहोवा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक के रूप में चुना गया था. बाद में उन्हें हरियाणा कैबिनेट में खेल मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई.
Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: आर्मी तय करती है पाकिस्तान की किस्मत और सियासत! | NDTV India