5-प्वाइंट न्यूज़: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जावेद खान अमरोही से जुड़ी 5 खास बातें

दिग्गज अभिनेता जावेद खान अमरोही का मंगलवार को मुंबई के एक अस्पताल में फेफड़े खराब होने के कारण निधन हो गया. उन्हें लोकप्रिय धारावाहिक 'नुक्कड़' (जो दूरदर्शन पर प्रसारित होता है) और 'लगान' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता था.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
जावेद खान अमरोही अपने शानदार अभिनय के लिए हमेशा याद किए जाएंगे.

दिग्गज अभिनेता जावेद खान अमरोही का मंगलवार को मुंबई के एक अस्पताल में फेफड़े खराब होने के कारण निधन हो गया. उन्हें लोकप्रिय धारावाहिक 'नुक्कड़' (जो दूरदर्शन पर प्रसारित होता है) और 'लगान' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता था.

  1. जावेद खान अमरोही का जन्म मुंबई में हुआ और उन्होंने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) से स्नातक किया. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की थी. 
  2. जावेद 150 से अधिक फिल्मों और लगभग दर्जन टेलीविजन शो में छोटी लेकिन महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई दिए. उन्होंने 1980 के दशक के टेलीविजन शो नुक्कड़ में नाई (नाम करीम) के कैरेक्टर से देशभर में काफी लोकप्रियता हासिल की.
  3. जावेद खान अमरोही कई लोकप्रिय फिल्मों में भी दिखाई दिए, जैसे हम हैं राही प्यार के, लाडला, इश्क और 1988 की टीवी सीरीज मिर्जा गालिब. उनकी आखिरी फिल्म क्रेडिट सड़क 2 (2020) में आई थी,
  4. अमरोही सांस लेने की समस्या से पीड़ित थे और पिछले एक साल से बिस्तर पर थे. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, उनका मुंबई के सूर्या नर्सिंग होम में इलाज चल रहा था.
  5. अभिनेता जावेद खान अमरोही के परिवार में एक बेटा और एक बेटी है.
Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump को पछाड़कर Nobel Prize जीतने वाली ये 'गुमनाम' महिला कौन है? | Maria Corina Machado | NDTV